BHOPAL. गौतम अडाणी के नाम पर तलवार उठाने वाली कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से खामोश थी लेकिन अब मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सवाल उठाया है कि मध्यप्रदेश में क्या सरकार ने अडाणी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का खेल खेला है।
जीतू पटवारी ने सीएम से पूछा सवाल
जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार ये स्पष्ट करे कि प्रदेश में अडाणी को अब तक कितनी जमीन दी है। कितने टैक्स माफ किए हैं। हर इन्वेस्टर समिट में अडाणी को खासतौर पर बुलाया जाता है लेकिन निवेश कितना हुआ ये सीएम को बताना चाहिए।
छोटा सत्र करने की साजिश
जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लगातार छोटा सत्र करने की साजिश की जा रही है। स्पीकर को अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि बजट सत्र में सिर्फ 13 बैठकें होंगी और जिनमें से 10 बैठकों में ही बजट पर चर्चा होगी। ये अवधि बहुत कम है, इसे बढ़ाना चाहिए।
सरकार पूछ रही विपक्ष से सवाल
जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अजीब सियासी हालात हैं। सरकार विपक्ष से सवाल कर रही है। 18 साल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, 15 महीने के मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल कर रहे हैं जबकि पूरी सरकार ही सवालों के घेरे में है। यहां पर किसान परेशान हैं और सरकार उसकी सुध नहीं ले रही। बेरोजगार सड़कों पर हैं, पीएससी की भर्ती नहीं हो पा रही। एनसीआरबी के आंकड़े महिला अपराधों का बढ़ता ग्राफ बता रहे हैं। पहले सीएम इन सवालों का जवाब दें फिर हमसे सवाल पूछें।
ये खबर भी पढ़िए..
भोपाल में सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ से पूछे 2 सवाल, जानिए कमलनाथ ने क्या दिया जवाब
भ्रष्टाचार पर सिर्फ जुमलेबाजी
जीतू पटवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर सरकार मौन है। सीएम आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे। प्रदेश आखिर कर्ज में क्यों डूबा इसका जवाब सीएम को देना चाहिए। सरकार हर साल 24 हजार करोड़ का सिर्फ कर्ज पर ब्याज चुका रही है। प्रदेश को कंगाल करने की दोषी बीजेपी सरकार जनता को भ्रम में डालने का काम कर रही है।
उमा भारती के सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे सीएम
जीतू पटवारी ने कहा कि उमा भारती शराबबंदी को लेकर आंदोलन कर रही हैं, लगातार बयान दे रही हैं, उनके सवालों के जवाब सीएम क्यों नहीं दे रहे। सीएम ये बातें स्पष्ट करें कि उनकी चुप्पी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है।
वीडियो देखें -