संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने उन्हें कमीशनराज सिंह चौहान कहकर संबोधित किया और कहा कि महाकाल लोक के भ्रष्टाचार में उनका भी हाथ है। यदि ऐसा नहीं होता तो हमेशा जीरो टॉलरेंस नीति की बात करने वाले सीएम इस मामले में तत्काल जांच बैठाते और कहते कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि महाकाल लोक भ्रष्टाचार को लेकर हम विधि विशेषज्ञों से मिल रहे हैं और हमारे पास कई दस्तावेज है, सात दिन में हम लोग हाई कोर्ट में जा रहे हैं और भ्रष्टाचार करने वालों के मुखौटों को उखाड़ कर चेहरे बेनकाब करेंगे। मिश्रा ने आरोप लगाए कि यहां चाइना के मटैरियल से घटिया काम किया गया है। गुजरात की ही कंपनियों को मप्र को लूटने का ठेका दिया जा रहा है।
कमलनाथ सरकार के काम भी देख ले लोकायुक्त, कुछ नहीं मिलेगा
मिश्रा ने कहा कि अब नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कह रहे हैं कि यह कांग्रेस के समय हुआ था। जबकि सिंहस्थ में जब घोटाला हुआ तब वही मंत्री प्रभारी थे, महाकाल लोक घोटाले के समय भी वही मंत्री हैं। कमलनाथ सरकार के काम की भी लोकायुक्त जांच कर लें, कमलनाथ सरकार ने ही महाकाल लोक की योजना बनाई, उसे मंजूर किया और इसके लिए फंड रखा। लेकिन इस मामले में पूरा भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार में हुआ। कांग्रेस सरकार ने 300 करोड़ का फंड रखा था जिसे बीजेपी ने बढ़ाकर 800 करोड़ रुपए रख दिया गया। हमारा स्पष्ट कहना है कि कमलनाथ जी की मांग के अनुसार हाई कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से महाकाल लोक घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि अपराधियों और पापियों को दंड दिया जा सके और सनातन धर्म को मानने वाले प्रदेश के जनमानस की आस्था को पहुंची चोट पर मरहम लगाया जा सके।
ये भी पढ़्रें...
इंदौर में सुब्रमण्यम स्वामी ने चेताया- मप्र में मंदिरों की जमीन की ''बंदरबांट'' कहीं चुनाव में बीजेपी को ले ना डूबे
80 फीसदी राशि भ्रष्टाचार में गई
मिश्रा ने कहा कि महाकाल लोक के काम में 300 करोड़ के काम को 800 करोड़ में किया। जबकि ढाई सौ-तीन सौ करोड़ से ज्यादा का काम ही नहीं था। हमारी कमेटी जब दौरा करने गई तो यहां के काम में 80 फीसदी भ्रष्टाचार पाया गया। जो मूर्ति 11 लाख रुपए में बनना बताई जा रही है, वह हमारी कमेटी के सदस्य सुंदर गुर्जर बताते हैं कि यह साढ़े तीन लाख रुपए में ही बन जाती। यानी यहां जमकर भ्रष्टाचार किया गया। आज बजरंग दल, हिंदू सेना, संघ कोई भी हिंदू सगंठन भगवान दरबार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं, तो क्या उन्हें भी इस भ्रष्टाचार में हिस्सा जाता है? कांग्रेस जिला प्रभारी महेंद्र जोशी ने भी कहा कि हमारी कमेटी ने वहां दौरा कर गंभीर अनियमितताएं पाई हैं और इस कमीशनखोर सरकार को जनता छोड़ेगी नहीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष संतोष गौतम ने कहा कि कर्नाटक के बाद मप्र में भी चल रही कमीशन बाज बीजेपी सरकार का अब हटना तय है। अब भ्रष्टाचार का हाल यह है कि भगवा को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। कांफ्रेंस के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, देवेंद्र सिंह यादव, सच सलूजा, अमित चौरसिया और अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।