MP: केंद्रीय मंत्री पटेल के दामाद जोबट में रिटर्निंग अफसर, कांग्रेस ने EC से की शिकायत

author-image
एडिट
New Update
MP: केंद्रीय मंत्री पटेल के दामाद जोबट में रिटर्निंग अफसर, कांग्रेस ने EC से की शिकायत

भोपाल. अलीराजपुर (Alirajraj) जिले की जोबट (Jobat) विधानसभा में उपचुनाव (By Election) होना है। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) के दामाद एसडीएम (SDM) श्यामवीर सिंह नरवरिया को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। 5 अक्टूबर को कांग्रेस (Congress) ने इसका विरोध जताते हुए चुनाव आयोग (Election Comission) में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि राज्यमंत्री के दामाद को रिटर्निंग आफिसर के पद पर नियुक्त नहीं कर सकते हैं, इससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित होगी।

दूसरी बार कांग्रेस ने शिकायत की

अलीराजपुर जिला कांगेस अध्यक्ष महेश पटेल ने 4 अक्टूबर को इस संबंध में एक लिखित शिकायत की थी, लेकिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद प्रदेश कांगेस ने 5 अक्टूबर को फिर शिकायत कर नरवरिया को हटाने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि एसडीएम नरवरिया को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए जाने से बीजेपी उनका राजनीतिक इस्तेमाल कर सकती है। इसलिए चुनाव की पारदर्शी प्रक्रिया के लिए एसडीएम नरवरिया काे तत्काल स्थानांतरित किया जाए। 

CONGRESS PRAHLAD SINGH PATEL The Sootr Jobat congress complain Alirajraj एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया Election Comission जोबट में रिटर्निंग अफसर