उपचुनाव: BJP प्रत्याशी के खिलाफ EC में शिकायत, ज्ञानेश्वर पर वित्तीय फर्जीवाड़े का आरोप

author-image
एडिट
New Update
उपचुनाव: BJP प्रत्याशी के खिलाफ EC में शिकायत, ज्ञानेश्वर पर वित्तीय फर्जीवाड़े का आरोप

खंडवा (Khandwa) में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल (Gyaneshwar Patil) के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) में एक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में कांग्रेस (Congress) ने कहा कि ज्ञानेश्वर पाटिल, सिटीजन नागरिक सहकारी बैंक बुरहानपुर (Burhanpur) के डिफाल्टर कर्जदार हैं। पाटिल ने अपने नामांकन फॉर्म में इस बात का व्यवस्थित उल्लेख नहीं किया। साथ ही उन्होंने नियम विरुद्ध 50 करोड़ के लोन सहकारी समितियों को दिलवाए हैं।

नियम विरुद्ध लोगों को फायदा पहुंचाया

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लव जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग में शिकायत की है। इस लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि पाटिल ने राज्य बुनकर सहकारी संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए लगभग 50 करोड़ रुपए के लोन सहकारी नियमों के खिलाफ बुनकर सहकारी समितियों को दिलवाए है। यह समितियां पाटिल से जुड़े लोगों की थी।

उन्होंने बताया कि जब किसी भी संस्था को लोन दिया जाता है तो उसके बदले में निजी संपत्ति या शासकीय गारंटी जमानत के रूप में बंधक बनाई जाती हैं, जिसका पालन नहीं किया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ज्ञानेश्वर पाटिल ने अधिकारियों से साठ घाटकर करके यह लोन दिलवाए थे, इन लोन (Loan) की वसूली नहीं हो पाई है। 

जांच को दबा दिया गया

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि सन 2004 से 2018 तक ऐसे लगभग 50 करोड़ रुपए के लोन है, जो पिछले 12 सालों में नियम विरुद्ध तरीके से इन बुनकर सहकारी समितियों को दिलवाया गए थे। इस बारे में अपेक्स बैंक (Apex Bank) की ओर से जांच भी की गई थी, लेकिन इस जांच को दबा दिया गया। वही, इन आरोपों पर खंडवा के भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि उन्होंने जो शिकायत की गई है उसको साबित भी करना पड़ेगा। कांग्रेस का काम शिकायत करने का है, जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 

Election Commission The Sootr खंडवा burhanpur ज्ञानेश्वर पाटिल Gyaneshwar Patil khandwa bjp candidate congress complain