MP: शाही सवारी निकालने की मांग पर भड़के हिंदू संगठन, कांग्रेसी; पुलिस का लाठीचार्ज

author-image
एडिट
New Update
MP: शाही सवारी निकालने की मांग पर भड़के हिंदू संगठन, कांग्रेसी; पुलिस का लाठीचार्ज

आगरा मालवा में सोमवार को बाबा बैजनाथ (baba bejnath) की शाही सवारी निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में लोगों ने चक्काजाम किया। इस दौरान कुछ लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ता (Congress) और हिंदू संगठन के लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

यह है विवाद की वजह

पिछले सोमवार को प्रशासन ने तब बगैर किसी को बताए आनन-फानन में सुबह शाही सवारी निकाल दी थी। जिसके बाद विधायक विपिन वानखेड़े (vipin vankhede) समेत हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताया। प्रशासन के साथ बैठक के बाद तय किया गया कि अगले सोमवार यानि 23 अगस्त को फिर से सवारी निकाली जाएगी। जिसके बाद जब लोग इकठ्ठा होकर सवारी निकालने के लिए पहुंचे तो प्रशासन ने इंकार कर दिया।  

गिरफ्तारी

जिसके बाद भड़के लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने  स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया। जिसमें पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े समेत कई कार्यकर्ताओं को नलखेड़ा थाने भेज दिया।  

CONGRESS The Sootr protest agar malba agar malva vipin vankhedhe baba bejnath pradarshan shahi sawaari laathi charge