शिवराज सरकार के SC-ST ओबीसी को नौकरियां देने पर कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का बयान, सरकार के झूठे वादों में नहीं फंसेगी जनता

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
शिवराज सरकार के SC-ST ओबीसी को नौकरियां देने पर कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का बयान, सरकार के झूठे वादों में नहीं फंसेगी जनता

देव श्रीमाली GWALIOR. शिवराज सरकार के एससी-एसटी ओबीसी को नौकरियां देने पर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया का बयान सामने आया है। बरैया ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार अब जब सरकार जाने के मुहाने पर है तब एससी,एसटी और ओबीसी को नौकरियां देने की घोषणा करके उनके वोट हथियाने की कोशिश कर रही है। लेकिन अब ये लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं है । उन्हें पता है कि ये दाना चिड़िया को मारने के लिए डाला जा रहा है। उन्होंने फिर दोहराया कि अगले चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीटें आईं तो वे अपना मुंह काला कर लेंगे।



नौकरियां मालिक नहीं शिकारी का दाना है



ग्वालियर में फूलसिंह बरैया ने कहा कि सरकार रोजगार सृजन की बात कर रही है अगर एअसी,एसटी और ओबीसी वर्ग के वोट लेने के लिए ऐसी लुभावनी बातें कर रही है तो मैं ये संज्ञा देना चाहूंगा मालिक चिड़िया को दाना डालता है और एक शिकारी भी चिड़िया को दाना डालता है। बीजेपी का इन वर्गों को नौकरी देने का दाना शिकारी का दाना है। चिड़िया ना समझ पाए तो चिड़िया मर जाएगी लेकिन हम चिड़िया को जगाने वाले भी हैं।



ये खबर भी पढ़ें...






पहले मोदी और बीजेपी संविधान की अवहेलना के लिए माफी मांगे



बरैया ने कहा कि अगर सरकार सच में इन वर्गों की हितैषी है अगर वे सच में इनका वोट लेना चाहते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम तक और हर राज्य में इनकी सरकार है उनके सभी मंत्री संविधान को नष्ट करने की जो शपथ ले चुके हैं उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और भारतीय लोकतंत्र, संविधान की रक्षा की शपथ लें और माफी मांगते हुए कहे कि उनसे गलती हो गई अब कभी प्रजातंत्र और भारतीय संविधान को खत्म करने की कोशिश नहीं करेंगे तभी ये वर्ग कुछ सोच सकता है नहीं तो कुछ नहीं सोचेगा ।



फिर बोले प्रदेश में नही आएंगी बीजेपी की 50 से ज्यादा सीट



दलित नेता ने एक बार फिर दोहराया कि इस साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 50 से ज्यादा सीट नही आएंगी और ऐसे वे भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहे हैं और अपनी बात पर अटल हैं कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे विधानसभा के बाहर खुद अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लेंगे। 



कांग्रेस की आएंगी 181 सीटें



बरैया ने कहा कि पहले यह वर्ग कांग्रेस से छिटका था लेकिन वो हमारे भाई है हमने मना लिया और जो बचे हैं वे भी मना लेंगे। इसलिए हमारा दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस को 181 सीट मिलेगी और भारी बहुमत की सरकार बनेगी।



नरोत्तम मिश्रा पर साधा बड़ा निशाना



कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि वे असंवैधानिक व्यक्ति है। उन्हें गृहमंत्री बनाया है यह बात ही समझ से परे है। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने दतिया खत्म कर दिया और वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी। चुनाव के दौरान पुलिस ने फेक वोटिंग को रोकने की जिम्मेदारी निभाने की जगह बटन दबाकर बीजेपी के पक्ष में जबरन वोट डाले और लोकतंत्र की हत्या की। गृहमंत्री के रूप में इस व्यक्ति ने जितने अन्याय किये वैसे तो पृथ्वी पर किसी ने भी नहीं किये लेकिन मेरा मुकाबला रहेगा।


Shivraj government promise jobs to SC-ST OBC Congress leader big statement Madhya Pradesh Phool Singh Baraiya targets government Phool Singh Baraiya Congress will win 181 seats BJP will get 50 seats शिवराज सरकार का एससी-एसटी ओबीसी को नौकरियां देने का वादा कांग्रेस नेता का बड़ा बयान मध्यप्रदेश के फूल सिंह बरैया का सरकार पर निशाना फूलसिंह बरैया 181 सीटें जीतेगी कांग्रेस बीजेपी को मिलेंगी 50 सीट बरैया