/sootr/media/post_banners/b3c9ff431e688b0575e96175c6479ab828f1a92407b6f30f1d32f0d1cb017c29.png)
भोपाल. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक पत्रकर लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज के गृह जिले सीहोर (Sehore) में कर्ज के बोझ तले सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या (Farmers Sucide) की है। उन्होंने लिखा कि शिवराज एक तरफ किसानों की आय दोगुनी करने की 15 साल से घोषणा कर रहे हैं। वहीं, पूरे प्रदेश में हजारों किसान कर्जदार होकर आत्महत्या कर रहे हैं। दिग्विजय ने यह आरोप 29 सितंबर को एक पत्र लिखकर लगाए है।
बुधनी में किसान ने की आत्महत्या
पूर्व सीएम ने लैटर में लिखा कि आपके विधानसभा क्षेत्र बुधनी (Budhni) की रहटी तहसील के एक ग्राम मोगरा के युवा किसान विजय सोनी ने 22 सितंबर को जहर खाकर आत्महत्या की जानकारी आपको लग चुकी होगी। किस तरह सूदखोरों के चंगुल में फंसे विजय सोनी ने प्रताड़ित होकर अपना जीवन समाप्त कर लिया।
सीहोर में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की- सीएम
सीएम ने लिखा कि आपके कार्यकाल के दौरान आपके जिले सीहोर में यह पहली घटना नहीं है। अभी तक सैकडों किसान कर्ज में फंसकर जान दे चुके हैं। मानवता को झंझकोर देने वाली यह घटना एक सप्ताह पुरानी है। विजय सोनी छोटी सी उम्र में ही बीस लाख रूपये से अधिक का कर्जदार हो गया और लगातार ब्याज देते हुए परेशान हो गया था।
आरोपियों पर कार्रवाई हो- सिंह
उन्होंने शिवराज सिंह पर आरोप लगाकर लिखा कि राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो (NCRB) के पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में हर साल हजारों किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर रहे हैं। मेरा आपसे निवेदन है कि आपकी विधानसभा क्षेत्र में युवा किसान विजय सोनी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए प्रताडि़त करने वाले सूदखोरों को गिरफ्तार किया जाए और पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।