MP में पीएम की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया जेल से छूटे, बोले- जेल हमारे लिए महात्मा गांधी शोध विश्वविद्यालय

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
MP में पीएम की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया जेल से छूटे, बोले- जेल हमारे लिए महात्मा गांधी शोध विश्वविद्यालय

BHOPAL. मध्यप्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पन्ना जेल से छूट गए हैं। 80 दिन जेल में रहने के बाद वे अब जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद राजा पटेरिया ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि जेल हमारे लिए महात्मा गांधी शोध विश्वविद्यालय है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राजा पटेरिया को 27 फरवरी को जमानत दे दी थी, कागजी कार्रवाई में 4 दिन का वक्त लगा और वे आज जेल से बाहर आ सके।



'जेल हमारे लिए महात्मा गांधी शोध विश्वविद्यालय'



राजा पटेरिया ने जेल से छूटकर कहा कि देश 3 हजार साल तक जाति की वजह से गुलाम रहा है,लेकिन जेल में कोई जाति भेदभाव नहीं है। जेल में सब एक साथ खाना खाते हैं। जिंदगी के ढाई महीने शोध संस्थान के थे। जेल हमारे लिए महात्मा गांधी शोध विश्वविद्यालय है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद कि आपने मुझे जेल भिजवाया। इस देश को जाति ने खाया है। जेल के अंदर कोई जात-पात भेदभाव नहीं है। हिन्दू, मुस्लिम, शूद्र, ब्राह्मण, क्षत्रिय सब एक जगह खाना पकाते और एक साथ खाते हैं। जेल में हिंदू और मुसलमान का कोई झगड़ा नहीं है। मेरे लिए ये सबसे शानदार जगह है।



जेलर बोले, कागजी कार्रवाई में लगा वक्त



पन्ना में पवई जेलर एमपी मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से जमानत याचिका मंजूर होने के बाद जमानत स्वीकृति का आदेश ट्रायल कोर्ट पहुंचा। उसके बाद वहां से जब जमानत भरकर आदेश जेल आया। इसके बाद हमने संबंधित सभी दस्तावेज की जांच की। उसी के बाद ही रिहाई हुई है। कागजी कार्रवाई में 4 दिन का समय लग गया।



ये खबर भी पढ़िए..



मप्र में तारीख पर तारीख! न्याय की आस में वर्कप्लेस हैरेसमेंट शिकार महिला कर्मचारी, मामलों में कन्विक्शन रेट 10% से भी कम



राजा पटेरिया ने कही थी पीएम मोदी की हत्या की बात



पिछले साल 11 दिसंबर को पन्ना में राजा पटेरिया ने पीएम मोदी की हत्या की बात कही थी। राजा पटेरिया मंडलम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस.. हराने के लिए तैयार रहो।


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Raja Pateria Raja Pateria released from jail PM Modi murder statement Controversial statement of Raja Patria राजा पटेरिया राजा पटेरिया जेल से रिहा पीएम मोदी की हत्या का बयान राजा पटेरिया का विवादित बयान