संजय गुप्ता, INDORE. साल 2018 में सत्ता में आई और फिर 15 माह में ही विधायकों के टूटने से सत्ता से बाहर होने का दर्द आज भी कांग्रेसियों को सता रहा है। इसे लेकर शनिवार को हुए सम्यक कांफ्रेंस नाम के कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश यादव ने अपनी ही पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस के अंदर ऐसे नेताओं को चिन्हित करने की जरूरत है जो बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी को खत्म करने में लगे हुए हैं। आज यह कार्यक्रम था तो इसे रोकने के लिए बीजेपी ने कोई फोन नहीं किए लेकिन डीआईजी के पास कांग्रेसियों ने ही फोन किए कि साहब यह आयोजन मत होने दीजिएगा। डीआईजी बोलते हैं कि यार कैसी कांग्रेस है तुम्हारी, अंदर से ही फोन आते हैं कि कार्यक्रम मत होने दो।
एमपीसीए के भ्रष्टाचार का मुद्दा भी नहीं उठाने दे रहे
यादव ने आरोप लगाया कि जब मैंने एमपीसीए के भ्रष्टाचार और खासकर जो कांग्रेस की सरकार को बेदखल करने वाले थे ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोला तो मुझे मेरी ही पार्टी के लोग फोन करते हैं कि यह मुद्दा मत उठाइए। इसलिए मैंने फिर इसे गैर राजनीतिक आंदोलन के रूप में शुरू किया, क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज तो मैं उठाउंगा।
सत्ता आने पर चिपकने वाले लोगों से बचना है
सत्ता में आने पर चिपकने वाले और सत्ता जाने पर साथ छोड़ने वाले नेताओं को पहचाना होगा। कमलनाथ को यह करना ही होगा। आज जो सरकार गिराकर चले गए वहीं बीजेपी में बैठकर मलाई खा रहे हैं। ऐसे नेता रहेंगे तो कांग्रेस को नुकसान होगा और सत्ता में वापसी नहीं होगी।
कांग्रेस का अलग है डीएनए
कांग्रेस में संघर्ष करने वालों की कमी नहीं है, काबिल नेताओं की भी कमी नहीं है, लेकिन उन्हें पहचानना होगा। कांग्रेस का डीएनए अलग होता है, वह बहुत कम लोगों में हैं। पहले खूब बड़ी बातें की हमारे नेताओं ने निगम चुनाव में जीतेंगे, फिर क्या हुआ 19 सीट मात्र आई लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। कमलनाथ को संदेश देना होगा ईमानदार कांग्रेसी की कीमत होगी उन्हें टिकट दिया जाएगा।
यह था कार्यक्रम
कांग्रेस द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए विचारक भास्कर राव रोकड़े के नेतृत्व में निकली जा रही "सम्यक यात्रा" ने शनिवार को इंदौर में प्रवेश किया, इस दौरान रोकड़े ने रानी सती गेट स्थित संतोष सभागृह में आयोजित "सम्यक् कांफ्रेंस" को संबोधित किया। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एंव पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, म.प्र.प्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश सिंह यादव, सम्यक अभियान के कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप ठक्कर भी थे। छिन्दवाड़ा मॉडल के दूत भास्कर राव रोकड़ें ने के व्याख्यान में कहा कि युवा शिक्षित हों, रोजगार के अवसर ढूंढे, युवाओं को मजबूती के साथ संकल्पित होना बहुत जरूरी है, युवाओं को सम्यक अभियान कर जरिए एकजुट कर रहे हैं, और उन्होंने पूरे प्रदेश भर में चल रहे सम्यक अभियान की जानकारी दी। पटेल ने कहा कि सम्यक अभियान से पूरे प्रदेश के युवा जुड़ रहे हैं। सम्यक् अभियान कांग्रेस की सरकार वापस लाने में मील का पत्थर साबित होगा । दिलीप ठक्कर, नंदलाल यादव, भूपेन्द्र केतके, पी.जी.जाटवा, नंदलाल यादव, संतोष यादव एडवोकेट, मनोज जाधव, तेजप्रकाश राणे, रोशन यादव,विनोद पाल, सुरेश सोलंकी, विजय पाल, फारूक मंसूरी, विकास जाटवा, विनय सोनी, जया तिवारी महिला कांग्रेस अध्यक्ष, पिंटू मिश्रा आदि उपस्थित थे।