संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही धर्म यात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कर्नाटक की तरह ही मप्र में भी कांग्रेस की सरकार आ रही है। साल 2018 के चुनाव में भी शिवराज सिंह चौहान नहीं, बल्कि कमलनाथ के चेहरे को जनता ने चुना था। एक बार रिजेक्ट किया हुआ माल, वापस प्रदेश की जनता पसंद नहीं करेगी। वहीं केरल स्टोरी मूवी को लेकर वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, नरेंद्र मोदीजी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फायनेंस कर फिल्में बनवाते हैं। पहले कश्मीर फाइल्स बनवाई और अब केरल स्टोरी। लेकिन इससे जनता को फर्क नहीं पड़ता है। यह छद्म लोग हैं और जनता समझ चुकी है। बीजेपी नेता सत्तन को लेकर कहा कि उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई, वह भले ही कांग्रेस में नहीं आए , लेकिन उनका आर्शीवाद हमेशा हमें मिलता है।
बीजेपी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं
पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि दीपक जोशी के बाद बीजेपी के कई नेता, कमलनाथजी और हमारे भी संपर्क में हैं। संघ और बीजेपी के सर्वे में क्लीयर है कि उन्हें 60-70 से ज्यादा सीट नहीं मिल रही है। यह कई बीजेपी नेताओं को अहसास हो गया है। जो छह-सात बार बीजेपी टिकट पर जीते हैं, वह भी समझ गए हैं कि पार्टी ने हमारा दोहन कर फैंक दिया है।
ये भी पढ़ें...
सिंधिया और उनके साथ गए लोगों को नहीं लेंगे
वर्मा ने यह भी जैसा कि हमारे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया और उनके साथ जितने भी नेता गए हैं, हम उनमें से एक को भी वापस कांग्रेस में नहीं लेंगे। यह बिक गए थे और करोड़ों रुपए लिए थे।
विधायक विजयवर्गीय बोले- कभी-कभी हार हो जाती है
वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी अधिकांश जीतती ही है। कभी-कभी हार जाते हैं। पार्टी इस पर विचार करेगी। मप्र में इससे असर नहीं होगा, बीजेपी यहां पर प्रचंड बहुमत से जीतेगी। बीजेपी विकास पर ध्यान देती है। मप्र में लाड़ली बहना योजना शुरु होने वाली है और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाएं संचालित हैं।