संजय गुप्ता, INDORE. बावड़ी हादसे में 36 मौतों के बाद चल रही राजनीति में बीजेपी नेताओं और सांसद शंकर लालवानी की छवि चमकाओ राजनीति का द सूत्र द्वारा खुलासा किए जाने के बाद अब कांग्रेसी नेताओं की छवि चमकाओ राजनीति भी सामने आई है। पूर्व सीएम कमलनाथ तो आए, पीड़ितों से मिले और उनकी बातें ध्यान से सुनी और गंभीरता से चले गए, लेकिन उनके साथ गए नेताओं ने चमकाओ राजनीति करने में कोई कोताही नहीं रखी। द सूत्र के पास कांग्रेस नेताओं विधायक विशाल पटेल, पिंटू जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव और शहर अध्यक्ष पद पर होल्ड हुए अरविंद बागड़ी का वीडियो आया है, जिसमें ये सभी एप्पल अस्पताल में आईसीयू में मरीजों से मिलने गए, लेकिन वहां मिलकर गप्पे मारते रहे। घटना को लेकर कोई बात करने की जगह इधर-उधर की बातें हो रही है और वो भी आईसीयू के अंदर।
इंदौर बावड़ी हादसे में घायल हुए लोगों के हाल जानने कमलनाथ पहुंचे थे, इनके साथ विधायक विशाल पटेल, अरविंद बागड़ी, पिंटू जोशी और सदाशिव यादव भी थे, जो कि अस्पताल में हंसी मजाक करते देखे गए। कांग्रेस नेताओं के हंसी मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
.
.
.#TheSootr… pic.twitter.com/3GZKFuuzg0
— TheSootr (@TheSootr) April 1, 2023
शहर अध्यक्ष की दौड़ में लगे नेताओं का फोटो खिंचाओ अभियान
अस्पताल दौरे के समय शहर अध्यक्ष की दौड़ में शामिल गोलू अग्निहोत्री और उनका समर्थन कर रहे निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का अस्पताल के बाहर पुलिस से विवाद हो गया। ये सभी अंदर जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कुछ ही नेताओं को जाने की बात कहकर इन्हें रोक दिया था। वहीं अस्पताल के अंदर आपस में धुर विरोधी पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और शहर अध्यक्ष पद के लिए होल्ड हुए अरविंद बागड़ी दोनों ही साथ में दिखे। कुछ फोटो में दोनों बिल्कुल गलबहियां करते नजर आए और दोनों का ही ध्यान इस बात पर था कि कमलनाथ के साथ फोटो फ्रेम में आने से चूक नहीं जाएं।
ये खबर भी पढ़िए..
पटवारी फिर कमलनाथ के आने से पहले चले गए
एक बार फिर जीतू पटवारी और कमलनाथ के बीच की दूरियां राजनीतिक गलियारे में चर्चा में रहीं। कमलनाथ का सुबह साढ़े 8 बजे इंदौर आने का कार्यक्रम था, इसके बाद उन्हें भी बोरावां के कार्यक्रम के लिए रवाना होना था, लेकिन पटवारी उनके आने से 1 घंटे पहले ही बोरावां रवाना हो गए। हालांकि इसके पहले वह अपनी विधानसभा में घूमे और लोगों से मिले। इसी तरह कुछ दिन पहले जब कमलनाथ महू आए थे, तब पटवारी अपनी विधानसभा में साइकिल चलाते और क्रिकेट खेलते नजर आए, लेकिन महू नहीं गए थे।