कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी को बताया हिटलर और सद्दाम हुसैन, दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी को बताया हिटलर और सद्दाम हुसैन, दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस के नेता जनता के बीच पहुंचकर लगातार मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे है। बुधवार (31 मई) को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुए आदिवासी विकास परिषद के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। इतना ही नहीं भूरिया ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर और सद्दाम हुसैन से कर डाली। भूरिया ने कहा कि- 'यह लोकतंत्र है। लोकतंत्र में कोई किसी के दबाव में नहीं चलता। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है। उनका बस चले, तो नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करके हिटलर और सद्दाम हुसैन बन जाएंगे। सब चैनलों पर पीएम दिखते हैं, वो किसी दूसरे मंत्री आगे नहीं आने देते।



मंहगाई के मुद्दे पर भूरिया ने पीएम पर किया व्यंग्य



विधायक कांतीलाल भूरिया ने मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला। भूरिया ने कहा कि- मोदी की दाढ़ी बढ़ती जा रही, महंगाई बढ़ती जा रही हैं। जब बीच में दाढ़ी कटवा लेते हैं, तो महंगाई थोड़ी कम हो जाती है। माफिया और कालाबाजारी करने वालों को यह दाढ़ी संकेत देती है कि कमाओ, जाने दो... ये मोदी के हाल हैं। आदिवासी विकास परिषद के सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भूरिया ने कहा कि आप मन बना कर जाइए। अपने-अपने जिले में संगठन को मजबूत करिए। आदिवासियों को एकजुट करें।




  • ये भी पढ़े... 




कांग्रेस का दावा एमपी में जीतेंगे 150 सीटें, जानिए राहुल गांधी के इस दावे की जमीनी हकीकत और क्या है कांग्रेस के लिए चुनौतियां



दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर साधा निशाना 



कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का समर्थन जब तक कांग्रेस को नहीं मिलता तब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली। दोनों मिलकर 40 प्रतिशत होते हैं। कांग्रेस को जब जब एससी, एसटी का समर्थन मिला है। कांग्रेस की सरकार बनी है। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में अधिकार एसटी, एससी को दिया। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा कि आरएसएस ने नीतियों का विरोध किया। संविधान भी जलाया। बीजेपी ने आज तक एसटी, एससी के लिए नीति नहीं बनाई। बीजेपी ने बाबा साहब, टंट्या मामा और भगवान बिरसा मुंडा की मूर्तियों पर माला चढ़ाने के अलावा कोई नीति नहीं बनाई। कांग्रेस सरकार में एससी, एसटी को जो पट्टे बांटे गए थे, उन्हें निरस्त कर दिया या स्टे कर दिया। बीजेपी के लोगों ने उन पट्टों पर कब्जा जमा लिया।


पीएम मोदी की हिटलर से तुलना कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया PM Modi comparison with Hitler Congress MLA Kantilal Bhuria MP News Digvijay Singh मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly elections दिग्विजय सिंह एमपी न्यूज
Advertisment