ग्वालियर में अंबेडर प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों ने किया उपवास, सीएम से पूछा- बताएं दलित बच्चों की स्कॉलरशिप क्यों नहीं मिल

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
ग्वालियर में अंबेडर प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों ने किया उपवास, सीएम से पूछा- बताएं दलित बच्चों की स्कॉलरशिप क्यों नहीं मिल

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर-चम्बल अंचल में दलितों के 20 फीसदी वोट पाने के लिए सियासी घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी 2018 के चुनावों में दलित वोटों की वापसी के लिए रविवार 16 अप्रैल को एक बड़ा आयोजन कर रही है। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पूरी सरकार अपने द्वारा दलित कल्याण के लिए काम को गिनाने में लगी है। तो वहीं दूसरी ओर एक कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के नेता अंबेडकर की प्रतिमा पर उपवास करके पूछ रहे हैं कि महाकुम्भ में वे ये भी बताएं कि दलित बच्चों की स्कॉलरशिप के पैसे नहीं मिल रहे?



अम्बेडकर प्रतिमा पर धरने पर बैठे कांग्रेसी



एक तरफ मेला मैदान में दलितों को आमंत्रित करने के लिए आयोजित अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया और अनेक मंत्री और बड़े बीजेपी के दलित नेता मौजूद हैं। वहीं, कांग्रेस के नेता फूलबाग पर स्थित अम्बेडकर उद्यान में बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे बैठकर उपवास कर रहे है। उनका कहना है कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ों की विरोधी बीजेपी को चुनाव में हार का डर सताने लगा है और इसलिए वह एक बार फिर अपना जाल इस वर्ग पर फेंकने के लिए करोड़ों रूपए बर्बाद कर मेगा इवेंट कर रही है। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा कि अगर यह दस-बीस करोड़ रूप, लाइट,टैंट, बस और अफसरों और बीजेपी की मौजमस्ती पर खर्च करने की जगह दलितों के कल्याण पर खर्च कर दिया जाता तो कम से कम उनका भला हो जाता, लेकिन बीजेपी उनका भला नहीं चाहती बल्कि दिखावा करना चाहती है।



ये भी पढ़े...



ग्वालियर में 2018 के दलित-सवर्ण हिंसा से जुड़े दोनों पक्षों से मिले CM, बंद कमरे में की बात, एट्रोसिटी एक्ट के केस हो सकते है वापस



सवालों की तख्तियां लिए बैठे है नेता 



इस उपवास में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा और ग्रामीण जोहरे के अलावा प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी महाराज सिंह पटेल, जेएच जाफरी के अलावा पार्टी के प्रमुख दलित नेता और पार्षद मौजूद हैं। यह सब अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए हैं जिसमें सवाल किए जा रहे हैं। इनमें अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप क्यों नहीं मिल रही, उनके बच्चों को पब्लिक स्कूल में एडमिशन क्यों नहीं मिल रहे? जैसे नारे लिखे हुए है। कांग्रेस प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि आज एक तरफ बीजेपी ग्वालियर में बाबा साहब के नाम पर झूठा महाकुंभ करने जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पब्लिक स्कूलों मे एसी/एसटी का प्रवेश बंद कर दिया गया है। एससी/एसटी विद्यार्थियों की छात्रवृति बंद कर दी गई है। इसके विरोध मे ही शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क फूलबाग में बाबा साहब की प्रतिमा धरना प्रदर्शन किया गया।


MP News एमपी न्यूज Congress MLA कांग्रेस विधायक MP Election 2023 एमपी चुनाव 2023 BJP News बीजेपी समाचार gwalior ambedkar statue ग्वालियर अंबेडकर प्रतिमा