भोपाल में बीजेपी से पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने किया भूमि पूजन, पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने बताया बचकानी हरकत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में बीजेपी से पहले कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने किया भूमि पूजन, पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने बताया बचकानी हरकत

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विकास यात्रा शुरू की हैं। भोपाल के सेवनिया ओंकार गांव में बीजेपी ने विकास यात्रा का आयोजन किया था। विकास यात्रा में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होना था, लेकिन बीजेपी नेताओं के पहुंचने से पहले ही कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भूमिपूजन कर दिया। बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए इसे बचकानी हरकत बताया।



'ये बचकानी हरकत'



बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि दोपहर 2 बजे विकास यात्रा में कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ श्रेय लेने के लिए भूमि पूजन कर दिया। ये ठीक नहीं है। ये बचकानी हरकत है। गुप्ता ने कहा कि जिन विकास कार्यों के भूमि पूजन होने हैं, वे नगर निगम की निधि के हैं। कांग्रेस विधायक श्रेय लेने की राजनीति के बजाय 4 साल का हिसाब दें कि उन्होंने क्या किया?



भिंड में खुलेगा मेडिकल कॉलेज



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड में विकास यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सीएम ने भिंड में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने भिंड नगर पालिका को नगर निगम बनाने का ऐलान किया। सीएम शिवराज ने 397.63 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन डिजीटली किया। विकास यात्रा के 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



इंदौर में पूर्व मंत्री ने सफाईकर्मियों के पैर पूजे



इंदौर में पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्र हार्डिया ने विकास यात्रा के दौरान महिला सफाईकर्मियों के पैर पूजकर सम्मानित किया। ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से कलश यात्राएं निकालीं। महू में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने रविदास महाराज की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर विकास यात्रा की शुरुआत की।



ये खबर भी पढ़िए..



बड़नगर में BJP की विकास यात्रा में कवि प्रदीप की जयंती का पोस्टर कचरा गाड़ी पर लगाया, इनका लिखा गीत सुनकर रो पड़े थे पंडित नेहरू



बड़वानी में सांसद ने चप्पलें चमकाईं



बड़वानी में बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी फुटपाथ पर बैठकर चप्पलें पॉलिश करते नजर आए। सांसद सुमेर सिंह ने चर्मकार की चप्पलें पॉलिश करके उसे पहनाई। इसके साथ ही उसे शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। चर्मकार सदु भाई का कहना था कि 50 साल में किसी ने आज तक उसका इस तरह सम्मान नहीं किया। उसे बेहद अच्छा लग रहा है।


मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा BJP vikas yatra in Madhya Pradesh Bhoomi Poojan in Bhopal PC Sharma did Bhoomi Poojan in BJP program Uma Shankar Gupta expressed displeasure भोपाल में भूमि पूजन बीजेपी के कार्यक्रम में पीसी शर्मा ने किया भूमि पूजन उमा शंकर गुप्ता ने जताई नाराजगी
Advertisment