उज्जैन मूर्ति टूटने का मामला: महाकाल लोक पर खुद घिरी कांग्रेस, निशाने पर कमलनाथ, कल लोकायुक्त की टीम जांच के लिए जाएगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
उज्जैन मूर्ति टूटने का मामला: महाकाल लोक पर खुद घिरी कांग्रेस, निशाने पर कमलनाथ, कल लोकायुक्त की टीम जांच के लिए जाएगी

UJJAIN. महाकाल महालोक में सप्तऋषि की छह मूर्तियां गिरकर खंडित होने के बाद सियासी ‘आंधी’ का रुख अब कांग्रेस की ओर हो गया है। शिवराज सरकार पर निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही कांग्रेस अब खुद निशाने पर है। मामले में लोकायुक्त संगठन ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। यह जांच तत्कालीन कमल नाथ सरकार के समय योजना मंजूर होने और कार्यादेश जारी होने से शुरू की जाएगी। 



ऐसे पलट गई ‘बाजी’



कांग्रेस विधायक ने जब लोकायुक्त से भ्रष्टाचार की शिकायत की थी तब कुछ अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा था। बाद में यह मामला दब गया। अब लोकायुक्त संगठन ने नई शिकायत दर्ज कर तीन सदस्यीय तकनीकी टीम बनाई है, जो तीन जून को जांच के लिए उज्जैन पहुंचेगी। यह टीम कमल नाथ सरकार के समय योजना की मंजूरी, बजट आवंटन संबंधी दस्तावेजों की जांच करेगी और निर्माण कार्यों से जुड़े दस्तावेज जुटाएगी। इसमें तकनीकी निविदा और वित्तीय निविदा से जुड़े कागजात भी लिए जाएंगे। 



स्वीकृत किए थे 300 करोड़ रुपए 



मालूम हो, महाकाल लोक के निर्माण के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने 300 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे और कार्यादेश सात मार्च 2019 को जारी किया था। 



राजनीति कर प्रदेश को बदनाम कर रही है कांग्रेस- BJP



बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जबरिया राजनीति कर महाकाल महालोक के मामले में प्रदेश को बदनाम कर रही है। लोकायुक्त को तत्कालीन नगरीय विकास मंत्री के कार्यादेश की गहराई से छानबीन करनी चाहिए।



ये खबर भी पढ़िए...






भ्रष्टाचार की फाइल



मूर्तियों के इस मामले की जांच का नंबर 0036/E/ 2023-24 है। जांच दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए तकनीकी शाखा को नोटशीट भेज दी गई है। इसमें लिखा है कि लोकायुक्त संगठन में महाकाल लोक के निर्माण के कुछ घटकों की जांच पहले से चल रही है, लेकिन उसमें मूर्तियों की जांच शामिल नहीं है। ऐसे में इस मामले की अलग से जांच शुरू करने की जरूरत है। जांच के बिंदु इस तरह तय किए गए हैं।



लोकायुक्त जांच के पांच अहम बिंदु




  • मूर्तियां एफआरपी (फाइबर रीइन्फोर्स प्लास्टिक) की लगेंगी, यह निर्णय किस स्तर पर लिया गया था।


  • क्या संबंधित सप्लायर ने मूर्तियां प्रस्तावित मानक के अनुसार ही बनाई थी। 

  • जहां पर मूर्तियां स्थापित की गई थीं, वहां का आधार क्या कमजोर था।

  • मूर्तियों की स्थापना में किसी तरह का भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ है।

  • मूर्तियों की स्थापना में क्या कोई लोकसेवक शामिल है।

     


  • महाकाल लोक मूर्तियां टूटने की जांच तेज हवा से महाकाल लोक की मूर्तियां टूटीं महाकाल लोक में मूर्तियां टूटीं MP News Investigation on broken idols Mahakal Lok idols broken due to strong wind idols broken in Mahakal Lok उज्जैन महाकाल लोक एमपी न्यूज Ujjain Mahakal Lok
    Advertisment