कांग्रेस का तंज: कहा- पूरा ग्वालियर चम्बल पानी-पानी, सिंधिया ने फिर छोड़ी राजधानी

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस का तंज: कहा- पूरा ग्वालियर चम्बल पानी-पानी, सिंधिया ने फिर छोड़ी राजधानी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ का कहर जारी है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। बाढ़ का रूप इतना भयानक है कि कई गांव जलमग्न हो गए। आर्मी, एनडीआरएफ, समेत कई टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं। वहीं मध्य प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी जारी है। बुधवार को कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ''पूरा ग्वालियर-चम्बल पानी-पानी है, अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने फिर छोड़ी राजधानी है।''

सिंधिया ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि वह पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''गुना में बाढ़ में फंसे हुए 9 ग्रामीणों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। साथ ही NDRF की दो टीमों को सामान सहित हिंडन से ग्वालियर के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए 1 C130 और 1 AN32 का उपयोग किया जाएगा।''

पुल बहने की घटना बेहद गंभीर: कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ''प्रदेश के दतिया ज़िले में बारिश से रतनगढ़, लांच के बाद अब सनकुआं के पुल बहने की घटना बेहद गंभीर व चिंताजनक है। कुछ ही वर्षों पूर्व, करोड़ों की लागत से बने यह पुल,बारिश के पानी में पत्ते की तरह बह गये,कैसा निर्माण कार्य? इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच हो,जवाबदेही तय हो। बुधवार को कांग्रेस ने बाढ़ को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है।"

बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने भी कसा तंज

— Pankaj Chaturvedi (@impankaj71) August 4, 2021

बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रवासी पक्षी आज बाढ़ के नाम पर फिर चहके। चहकने की भी सिर्फ़ औपचारिकता निभाई। हम प्रवासी है। हमको मध्यप्रदेश से सिर्फ़ लेना ही लेना है भाई।''

ग्वालिय बीजेपी कांग्रेस सिंधिया बाढ़ चंबल