BHOPAL. विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने 3 अप्रैल को दो बड़ी बैठकें बुलाई है। सुबह 10 बजे जिला अध्यक्ष और प्रभारियों और शाम को चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक होगी। यहां चुनाव का रोड मैप बनाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस की ग्राउंड रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को दी जाएगी। इस बैठक में एमपी कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर हो सकती है चर्चा
इन बैठकों के साथ ही चुनाव प्रबंधन समिति की भी बैठक होगी। इसके लिए विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को बुलाया गया है। बैठक में सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें...
31 मार्च को होगी वचन पत्र समिति की बैठक
बैठक में मध्यप्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। यहां राहुल गांधी के मामले पर भी कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाएगी। 31 मार्च को वचन पत्र समिति की बैठक होगी।
कमलनाथ के चेहरे पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगेः जेपी अग्रवाल
मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। एमपी में कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर समय-समय पर नेताओं के बयान सामने आते रहे हैं। अब इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उनके बयान के बाद भी कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर फिर संशय बरकरार हो गया है। अग्रवाल ने कहा है कि कमलनाथ के चेहरे पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है। कमलनाथ हमारे पीसीसी चीफ है। मैं उनका बहुत आदर करता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना एक लंबी प्रोसेस है।
पूरी कमेटी बैठकर चेहरे को तय करती है
अग्रवाल ने कहा कि एक पूरी कमेटी बैठकर चेहरे को तय करती है। लोगों के कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर जेपी उन्होंने कहा कि हमने जिनको टिकट दिया वो भी कांग्रेस छोड़कर चले गए। ऐसे लोगों के पहले से ही कुछ दूसरी पार्टियों से मसले रहते हैं, इसलिए वो चले जाते हैं। वहीं इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेश पाराशर का ने कहा कि कांग्रेस अंतर्कलह से गुजर रही है।