मुरैना में अफसर की प्रताड़ना: तबादले से परेशान कॉन्स्टेबल का सुसाइड लेटर वायरल

author-image
एडिट
New Update
मुरैना में अफसर की प्रताड़ना: तबादले से परेशान कॉन्स्टेबल का सुसाइड लेटर वायरल

मुरैना. आरक्षक अनुराग शर्मा ने आरआई कृष्णपाल सिंह तोमर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ये सब उन्होंने एक खत में लिखा है जो वायरल हो रहा है। इस पत्र में उन्होंने प्रताड़ना के साथ -साथ आत्महत्या कि बात भी कही है। यह पत्र पुलिस अधीक्षक के नाम लिखा है। इतना ही नहीं आरआई कृष्णपाल पर इससे पहले भी कई आरक्षकों ने प्रताणना के आरोप लगाए हैं।

मौत के जिम्मेदार होंगे आरआई

अनुराग शर्मा ने पत्र में लिखा है कि आरआई कृष्णपाल सिंह तोमर व बाबू ओपी शर्मा दोनों मिलकर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। पत्र में उन्होंने भावुक होकर आत्महत्या करने की बात भी कही है। साथ ही बताया कि यदि उन्होंने आत्महत्या कर ली तो इसके जिम्मेदार आरआई और बाबू ओपी शर्मा होंगे।

तबादला में आ रही थी मुश्किलें

आरक्षक ने पत्र में कारण बताते हुए कहा है कि वह पिछले दो साल से पहाड़गढ़ में हैं। यहां पर इतने दिनों से पदस्थ होने के बाद भी उन्हें वापस नहीं लिया गया है। उनकी दो साल की बेटी है जो बहुत बीमार रहती हैं। उसके देखभाल के लिए अनुराग का वहां होना जरूरी है ताकि वह उसके इलाज पर ध्यान दे सके।

आरआई कृष्णपाल पर लग चुके हैं कई आरोप

यह पहला मामला नहीं है आरआई पर पहले भी आरक्षकों को प्रताड़ित करने के आरोप लग चुके हैं। इससे पहले आरक्षक राहुल अटारिया ने भी सुसाइड करने की बात कही थी और प्रयास भी किया था।

The Sootr madhyapradesh constable write a letter for mental harassment viral picture letter to police