GWALIOR/KHANDWA. मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल को 9 दिन हो चुके हैं, अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल के दौरान अनोखे रुप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, कभी अपना सिर मुंडवाकर तो कभी अपने खून से सीएम शिवराज को पत्र लिख रहे हैं, कभी भूसा खाकर अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं।
खंडवा में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन
खंडवा में हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। हड़ताल के 9वें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर रैली निकाली और नारेबाजी की। अपनी मांगों के समर्थन में स्वास्थ्यकर्मियों ने मानव श्रृंखला भी बनाई। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि कोविड के समय हम लोगों ने 46 डिग्री तापमान में भी काम किया था, लेकिन अब सरकार हमारे काम को भूला चुकी है।
ग्वालियर में नुक्कड़ नाटक कर जताया विरोध
ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मियों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार संविदा नीति को खत्म नहीं करती, और संविदा स्वासथ्य कर्मचारियों को नियमितीकरण नहीं करती है उनका आंदोलन जारी रहेगा ।