मध्य प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन रद्द, जारी रहेगी हड़ताल, एसीएस से बातचीत रही बेनतीजा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन रद्द, जारी रहेगी हड़ताल, एसीएस से बातचीत रही बेनतीजा

BHOPAL. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को होने वाले जेल भरो आंदोलन को वापस ले लिया है। संघ ने संविदा कर्मचारियों के जेल से छूटने के बाद ये फैसला लिया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सोमवार को हुई एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान से चर्चा बेनतीजा रही। इस चर्चा के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। 



आंदोलन जारी रखेंगे स्वास्थ्यकर्मी



मंगलवार को भोपाल समेत सभी जिलों में आंदोलन जारी रहेगा, इस आंदोलन को कांग्रेस ने भी समर्थन किया है। भोपाल में जेपी अस्पताल में होने वाले आंदोलन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारी राकेश मिश्रा ने कहा कि उनका ये आंदोलन मांगे पूरे होने तक जारी रहेगा। संघ नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।


हड़ताल contractual health worker Jail Bharo movement ACS health mp health system crash संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जेल भरो आंदोलन एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान