बैतूल में कांग्रेस MLA और ABVP कार्यकर्ताओं में विवाद, बर्फ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, बोले- ये डागा को दें, ताकि उनका दिमाग ठंडा रहे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
बैतूल में कांग्रेस MLA और ABVP कार्यकर्ताओं में विवाद, बर्फ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, बोले- ये डागा को दें, ताकि उनका दिमाग ठंडा रहे

Betul. बैतूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस विधायक निलय डाला के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एबीवीपी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी है। इसी कड़ी में आज एबीवीपी कार्यकर्ता बर्फ की सिल्ली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच कलेक्टर को बर्फ सौंपी गई और उसे विधायक तक पहुंचाने का निवेदन किया गया । एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधायक को बर्फ की जरूरत है, ताकि उनका दिमाग ठंडा रह सके। 



दरअसल 5 दिन पहले विधायक निलय डागा और एबीवीपी छात्रों के बीच तूतू-मैंमैं हो गई थी। मामला पुलिस तक जा पहुंचा था। दरअसल छात्र सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे, उस दौरान वहां से गुजरे विधायक के साथ उनकी बहस हो गई थी। जिसके बाद आज छात्र बर्फ की सिल्ली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। एबीवीपी बर्फ के जरिए यह संदेश देना चाह रही थी कि विधायक बर्फ से अपना दिमाग ठंडा रखें। 




  • यह भी पढ़ें 


  • इंदौर में जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ नारेबाजी, सेंचुरी मिल के मजदूर कर रहे रोजगार देने की मांग



  • कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं कांग्रेस विधायक




    उधर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने इस मामले में बयान देेते हुए कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने कहा कि नेशनल हाइवे जाम करना आपराधिक कृत्य है, इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक यह भी बोले कि एबीवीपी की आड़ में बाहरी लोगों ने उन्हें धमकाने का प्रयास किया था इसलिए उन्होंने जवाब दिया था। इधर एबीवीपी के ज्ञापन पर कलेक्टर ने दोनों पक्षों से लिखित आवेदन मांगे हैं। 



    बता दें कि 5 दिन पहले एबीवीपी का प्रदर्शन चल रहा था। तभी विधायक गाड़ी से निकल रहे थे। उन्होंने प्रदर्शन को लेकर जानकारी ली और रास्ता खोलने की बात कहने लगे इसी दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर कहासुनी हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि रास्ता जाम करने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने विधायक ने शिकायत की । उधर एबीवीपी के कुछ अनुसूचित जाति के छात्रों ने भी विधायक पर अपमानित करने के आरोप लगाए हैं। 


    Betul News बर्फ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र ABVP कार्यकर्ताओं से विवाद कांग्रेस MLA निलय डागा students reached collectorate with ice dispute with ABVP workers Congress MLA Nilay Daga बैतूल न्यूज़