छतरपुर. जिले के ओरछा थाने इलाके की धामची पंचायत (chhatarpur dhamchi) में 15 अगस्त (independence day) को ध्वजारोहण कार्यक्रम में विवाद हो गया। यहां गांव के सरपंच अन्नू बसोड़ ने सचिव सुनील तिवारी की गैरमौजूदगी में झंडा फहराया (flag hosting) दिया तो सचिन ने सरपंच के साथ मारपीट की।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
मारपीट की घटना की शिकायत करने पीड़ित अन्नू पूर्व विधायक (MLA) आरडी प्रजापति के साथ ओरछा (orchha) रोड थाने गया है। जहां शिकायत के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। छतरपुर सीएसपी (CSP) लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में हिंसा न फैले इस कारण पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सचिव ने सरपंच और पत्नी को पीटा
गांव के सरपंच अन्नू बसोड़ का आरोप है कि मैंने झंडा फहराया इसलिए सचिव सुनील तिवारी ने मुझे मारा। मुझे पिटता देख बचाने बहू और पत्नी आई तो उन्हें भी लात से मारा। इसके बाद सचिव ने मोटरसाइकिल उठाई और चला गया।