गुना में प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट का विवाद 2019 के बाद एक बार फिर गहराया, ट्रस्टियों और प्रशासन में नहीं बन पा रही सहमति

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
गुना में प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट का विवाद 2019 के बाद एक बार फिर गहराया, ट्रस्टियों और प्रशासन में नहीं बन पा रही सहमति

नवीन मोदी, GUNA. शहर की शान प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर का विवाद 2019 के बाद एक बार चर्चा में आया है। इसकी वजह ट्रस्ट है। क्योंकि कुछ लोग सरकारी मंदिर पर प्राइवेट ट्रस्ट ही चाहते है। जबकि प्रशासन का कहना है कि मंदिर जब सरकारी जमीन पर है तो ट्रस्ट चलाने का जिम्मा भी सरकार के पास ही होना चाहिए। इस विवाद को लेकर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 14 जनवरी को सर्किट हाउस पर प्रशासन और ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक ली थी, जो करीब एक घंटे तक चली लेकिन किसी प्रकार की सहमति नहीं बन पाई।



अभी मंदिर का संचालन एक प्राइवेट ट्रस्ट करता है



जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में मंदिर का संचालन एक प्राइवेट ट्रस्ट करता है, जिसके अध्यक्ष नारायण प्रसाद अग्रवाल हैं। वर्ष 2019 में तत्कालीन कलेक्टर ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें ट्रस्ट में एक प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था। लेकिन ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सहमति के बाद हुए आदेश की खिलाफत करते हुए एक सदस्य ने कोर्ट में आवेदन देकर कलेक्टर के आदेश पर स्टे ले लिया था। वहीं कमिश्नर कोर्ट में भी कलेक्टर के आदेश के खिलाफ अपील कर दी थी, जो अभी तक लंबित है।



ये भी पढ़ें...






ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा मंदिर की व्यवस्था प्रशासन को सौंपना ठीक नहीं 



सूत्रों अनुसार पंचायत मंत्री सिसोदिया ने सर्किट हाउस में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारी, कलेक्टर और एडिशनल एसपी मौजूद रहे। ट्रस्ट के सदस्यों ने तर्क दिए कि यदि ट्रस्ट सरकारी हो जाता है तो मंदिर की व्यवस्थाएं ठीक से नहीं चल पाएंगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जिले के निहाल देवी मंदिर, बीसभुजा देवी मंदिर सरकारी ट्रस्ट से ही चलते हैं, जिसके बाद स्थिति यह है कि वहां पर ठीक से पुताई तक नहीं हो पाती है। इसलिए हनुमान टेकरी मंदिर प्राइवेट ट्रस्ट के हाथों में ही रहना चाहिए।



प्रशासन ने महाकाल मंदिर का उदाहरण दिया, जहां प्रशासन करता है संचालन 



प्रशासन ने ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा दिए गए तर्कों को यह कहते हुए खारिज किया कि आप उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित कई अन्य प्रसिद्ध मंदिरों का उदाहरण देख लीजिए, उनका भी संचालन सरकारी ट्रस्ट ही करता है। इनकी व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हैं और सुचारू रूप से मंदिर की व्यवस्थाएं चलती हैं। इसलिए यह कहना गलत है कि सरकारी ट्रस्ट मंदिर का संचालन ठीक से नहीं कर पाएगा। वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारी इसे प्राइवेट ही बने रहने पर अड़े रहे। 



हनुमान टेकरी मंदिर में प्रदेश भर से आते हैं श्रद्धालु



बता दें कि हनुमान टेकरी मंदिर शहर से करीब 4 किमी दूर है। जहां दर्शन करने के लिए गुना जिले के साथ अन्य जिलों के अलावा प्रदेश भर से नागरिक पहुंचते हैं। खास बात यह है कि इस मंदिर पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी सरकार के दर्शन करने आते हैं।  उल्लेखनीय है कि मुख्य मंदिर सरकारी जमीन पर बना हुआ है। मंदिर के अलावा नीचे की तरफ ट्रस्ट ने कुछ जमीनें दान में ली और कुछ खरीदकर मंदिर परिसर का व्यापक विस्तार किया है। हनुमान जयंती के दिन बहुत बड़ा मेला लगता है। इस दौरान लाखों लोग मंदिर पर दर्शन करने आते हैं।


MP News एमपी न्यूज famous Hanuman Tekri Temple Trust Guna famous Hanuman Tekri Temple deepened once again after 2019 no agreement between trustees and administration गुना में प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर 2019 के बाद एक बार फिर गहराया ट्रस्टियों और प्रशासन में सहमति नहीं