रूचि वर्मा, BHOPAL. प्रसिद्ध फिल्ममेकर और ‘आई एम ओनिर एंड आई एम गे’ नामक किताब के लेखक ओनिर धर शुक्रवार यानी 13 जनवरी को आयोजित हुए भोपाल लिटरेचर और आर्ट फेस्टिवल में भाग नहीं ले सके। 'ब्रिंगिंग एलजीबीटीक्यू वॉइसेस इनटू लिटरेचर' नामक इस सेशन में ट्रांस राइट एक्टिविस्ट और लेखक कल्कि सुब्रमनियम, ओनिर धर और संगत, भोपाल के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हरिकीर्तन रघुराम के बीच चर्चा होनी थी।
Shocked and Sad that an event I was really looking forward to speaking at had to drop me . Apparently there was a group threatening protest and violence and the police told the organisers that they cannot guarantee my safety. So they cancelled the event. Let me process this... pic.twitter.com/AMSeG9CAa1
— iamOnir (@IamOnir) January 12, 2023
एक समूह के हंगामे और विरोध के बाद ओनिर को आने से किया मना
कहा जा रहा है कि एक समूह के हंगामे और विरोध के बाद ओनिर को इस इवेंट में आने से मना कर दिया गया, क्योंकि इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने ओनिर की सुरक्षा की गारंटी देने से इंकार कर दिया था। ओनिर ने इस बात का दुख एक दिन पहले ही ट्विटर के जरिये जाहिर किया था। उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी देते हुए कहा था: "मैं हैरान और दु:खी हूं कि जिस कार्यक्रम में मैं वास्तव में बोलने को उत्सुक था, उसे मुझे छोड़ना पड़ा। एक ग्रुप ने मेरा और मेरे कार्यक्रम का विरोध किया। हिंसा करने की धमकी दी। पुलिस ने आयोजकों से कहा कि वह मेरी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते। इस वजह से उन्होंने मेरा कार्यक्रम रद्द कर दिया। मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं।
ये खबर भी पढ़ें...
कल्कि सुब्रमनियम और हरिकीर्तन रघुराम के मौजूदगी में हुआ सेशन
धर ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यूज में यह भी कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब राजनीतिक रूप से मुखर कलाकार को किसी कार्यक्रम से प्रतिबंधित किया गया है। ऐसा नहीं है कि मुझे पता नहीं है कि यह कुछ समय से विभिन्न कलाकारों के साथ हो रहा है। हालांकि, तथाकथित विवादित सेशन कैंसिल न होकर कार्यक्रम में तय समय पर कल्कि सुब्रमनियम और हरिकीर्तन रघुराम के मौजूदगी में हुआ। द सूत्र ने कार्यक्रम के आयोजकों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ओनिर धर सेशन में व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ सके। इसके आगे उन्होंने मुद्दे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।