Katni. कटनी में रंगों के त्यौहार होली पर साउंड बॉक्स बजाने को लेकर दो पक्षों में ऐसा विवाद हुआ की होली का त्यौहार खून से रंग गया। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के पौड़ी पिपरिया गांव में एक युवक की पुरानी रंजिश के कारण चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में 6 युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया। जिसमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बचे हुए एक आरोपी की पुलिस को तलाश है।
विजयराघवगढ़ टीआई विजय सिंह बघेल ने बताया कि पौड़ी पिपरिया गांव में साउंड बॉक्स बजाने से मना करने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश भी थी। विवाद के दौरान पौड़ी पिपरिया गांव निवासी निवासी प्रहलाद सिंह पर धीरज सिंह, गणेश सिंह, नीरज सिंह, मान सिंह, संपत्त सिंह, नरेन्द्र सिंह ने चाकू से हमला कर दिया। घायल हालत में युवक को अस्पताल भिजवाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
आधा दर्जन लोग भी हुए घायल
घटना में घायल करीब आधा दर्जन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान प्रहलाद की मौत हो गई। घायलों में पुष्पेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, अवतार सिंह, संतोष सिंह, राजेश और भूपेंद्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चाकू के वार से अत्यधिक खून बह जाने की वजह से प्रहलाद की जान चली गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में गणेश सिंह, नीरज सिंह, मान सिंह, संपत सिंह, नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि धीरज सिंह फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द भी फरार धीरज सिंह को भी पकड़ लिया जाएगा।
No comment yet
कटनी में घरेलू विवाद के चलते पति ने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, बेटी को भी किया घायल, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी
लाड़ली बहनों की केवाईसी के मामले में कटनी अव्वल, कलेक्टर ने थपथपाई अधिकारियों-कर्मचारियों की पीठ, 52 जिलों में पहले नंबर पर
कटनी में स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लैटरपैड दिखाया, फर्जी टेंडर के दिखाए दस्तावेज, 5 लोगों से ठग लिए 1.39 करोड़, पुलिस कर रही जांच
कटनी में नकली ब्रांडेड नमक और हेयर ऑयल की फैक्ट्री पर छापा, बड़ी मात्रा में कच्चा माल और नकली प्रोडक्ट बरामद
कटनी में शव वाहन में डीजल भरवाने मृतक महिला के जेवर बेचने पड़े, चालक की जिद के आगे बेबस हुआ परिवार