/sootr/media/post_banners/8d7441b0797d022226c7f23c5c6fada16dd1ca2660563baa3756c8c13668b10e.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े रतलाम के विवेक पोरवाल नामक व्यक्ति को धर दबोचा है। उसकी ड्रग तस्करी के एक बड़े रैकेट से संबंध होने के मामले में तलाश थी। आरोपी बीजेपी का नेता और बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बताया जा रहा है। डोडा चूरा तस्करी के एक मामले में इसका नाम सामने आया है।
घाटीगांव पुलिस ने किया अरेस्ट
ग्वालियर जिले की घाटीगांव पुलिस ने रतलाम जिले के ढोढर से विवेक पोरवाल को एकदम फिल्मी स्टाइल में उसकी दुकान के बाहर से उठाया। विवेक बड़े रसूख वाला नेता है और उसे वहां से आसानी से लेकर आना कठिन था। इसलिए पुलिस ने गोपनीयतौर पर उसकी घेराबंदी की और दुकान में आकर उसे उठाकर ले निकली और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। इस बीच वहां उसके अपहरण की अफवाह फैल गई। अंततः उन्हें पता चल गया कि उसे पुलिस ने अरेस्ट किया है।
ये खबर भी पढ़िए...
38 लाख के डोडा चूरा तस्करी में आया था बीजेपी नेता का नाम
ग्वालियर के घाटीगांव सर्किल के थाना मोहना पुलिस ने सितंबर 22 में एक ट्रक पकड़ा था। इनमें 19 कुंटल डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसकी कीमत 38 लाख रुपए थी। पुलिस ने इसके ड्राइवर संदीप तोमर और क्लीनर राम नारायण तोमर को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान विवेक का नाम आया था, लेकिन बड़े रसूख वाला होने से पुलिस ने हाथ डालने से पहले व्यापक जांच कर सबूत जुटाना शुरू किए थे।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि ट्रक बृजेश सिकरवार आगरा का है। ट्रक मालिक ने उसे फ्लाइट के टिकट कराके दिल्ली से कोलकाता भेजा था और वहां से नागालैंड भेजकर दीमापुर से मालभरा ट्रक आगरा लाने को कहा था। उससे कहा गया था कि वह इंदौर के देवास नाके पहुंचकर यह ट्रक बताए गए व्यक्ति को सौंप दे। इस मामले में ट्रक मालिक ने पूछताछ में बताया कि इसमें भरा डोडा चूरा रतलाम बीजेपी के नेता विवेक पोरवाल का है। उसने डील के बदले विवेक द्वारा किए गए भुगतान आदि के भी सबूत पेश किए थे।
आरोपी के पिता और दादा भी रहे हैं बीजेपी नेता
पकड़े गए बीजेपी नेता विवेक पोरवाल का परिवार शुरू से ही बीजेपी से जुड़ा रहा है। उसके दादा और पिता जी भी अच्छे कद के नेता रहे हैं और वह खुद भी पदाधिकारी है। उसका वहां की सियासत में काफी अच्छा रसूख है इसलिए पुलिस ने तत्काल उसे नहीं उठाया।
विवेक के खिलाफ दर्ज है और भी केस
घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। दावा किया जा रहा है कि उसके खिलाफ रतलाम जिले में भी मारपीट आदि के तीन प्रकरण पहले से भी दर्ज हैं। यहां डोडा चूरा तस्करी में उंसकी गिरफ्तारी की गई है।