BHOPAL. भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। 21 अप्रैल 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 66,170 के आसपास बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 65,286 थी, जबकि 19 अप्रैल को इनकी संख्या 63,562 दर्ज की गई थी। भारत कोरोना वायरस के नए मामलों ने लोगों में फिर से दहशत भरनी शुरू कर दी है। रोजाना करीब दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है। इस बीच कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ रोजाना हो रही मौतों पर नजर डालें तो सामने आता है कि बीते एक महीने में होने वाली रोजाना मरने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है।
24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा मामले
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 28 रहा है। एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी लोगों को अब डराने लगा है।
कोरोना से मौत का बढ़ा ग्राफ
22 मार्च को देशभर में कोरोना के कुल 1134 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, उस दिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5 था, वहीं, 21 अप्रैल को कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 28 रहा है। इससे एक दिन पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 12,580 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, इस दिन 29 मौतें कोरोना संक्रमण से हुई थीं। इतना ही नहीं 19 अप्रैल को कोराना वायरस का निवाला बने लोगों का आंकड़ा 38 था।
ये भी पढ़े...
अगर आप भी हैं चाय के साथ पराठा खाने के शौकीन, तो आज ही बदल लीजिए ये आदत नहीं तो बिगड़ सकती है सेहत
6 गुना बढ़े केस
एक महीने के कोरोना वायरस के आंकड़ों की तुलना करें तो साफ हो जाता है कि करीब 6 गुना बढ़ गए हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ ही बढ़ती मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने के साथ ही डराने वाला है। दरअसल, अब तक कोरोना के नए वेरिएंट का क्या असर होगा, इसका पता नहीं लगाया जा सका है। आसान शब्दों में कहें तो कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक होगा, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।