MP में टीकाकरण: प्रदेश में आज 11.4 लाख को टीका, कोवीशील्ड-कोवैक्सिन दोनों लगेंगी

author-image
एडिट
New Update
MP में टीकाकरण: प्रदेश में आज 11.4 लाख को टीका, कोवीशील्ड-कोवैक्सिन दोनों लगेंगी

भोपाल. मध्यप्रदेश में 22 जुलाई को 11.40 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। भोपाल में 104 सेंटर पर कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज और कोवैक्सिन का दूसरा डोज ऑनलाइन बुकिंग के बाद लगेगा। शाम 4 बजे के बाद डोज बचे, तो शहरी सेंटरों पर ऑनसाइट भी वैक्सीन लगेगी। 23 जुलाई को गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन भी शुरू होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर तकलीफ से बचें

स्वास्थ्य विभाग के भोपाल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया, ग्रामीण और शहरी 104 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। यहां 33 हजार कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज और 3500 कोवैक्सिन का दूसरा डोज लगेगा। शहरी सेंटर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगेगी। इन सेंटर पर वैक्सीन बचने पर 4 बजे के बाद ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगेगी।

MP में अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा को टीका

मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 56 लाख 95 हजार 335 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें 2 करोड़ 15 लाख 63 हजार 125 लोगों को पहला डोज और 41 लाख 32 हजार 210 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इसमें 18-44 उम्र के 1 करोड़ 29 लाख 99 हजार 446 नागरिकों को। 45-60 उम्र के 75 लाख 03 हजार 910 और 60 उम्र से ऊपर के 51 लाख 87 हजार 579 लोगों को वैक्सीन लगी है।

covidsheild Corona covakseen covid19 Coronavirus Covid Vaccine