VIDISHA : प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, घरवाले शादी के लिए मान नहीं रहे थे; गांव का एक युवक कर रहा था ब्लैकमेल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
VIDISHA : प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, घरवाले शादी के लिए मान नहीं रहे थे; गांव का एक युवक कर रहा था ब्लैकमेल

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। युवक-युवती को गंजबासौदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। युवक ने बताया कि कई परेशानियों की वजह से उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की। घर वाले शादी के लिए मान नहीं रहे थे। युवक ने उसके गांव के एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है।



प्रेमी युगल ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन



प्रेमी जोड़े ने गंजबासौदा में एक साथ किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को पहले गंजबासौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद गंभीर हालत की वजह से विदिशा जिला अस्पताल और बाद में मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।



'घरवाले शादी के लिए मान नहीं रहे थे, गांव का एक युवक कर रहा था ब्लैकमेल'



प्रद्युम्न सिंह राजपूत 22 साल का है और वो दोजयाई गांव में रहता है। युवती की उम्र 20 साल है और वो ऊमर गांव की रहने वाली है। युवक ने बताया कि कई परेशानियों से परेशान होकर उन्होंने जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। घरवाले शादी के लिए मान नहीं रहे हैं। युवक के ही गांव का सोनू ठाकुर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। उसने उनके रिश्ते की बात पूरे गांव में फैला दी है। 


विदिशा MP News विदिशा की खबरें MP प्रेमी जोड़ा Lover couple consuming poison मध्यप्रदेश की खबरें खुदकुशी की कोशिश Vidisha News tries to commit suicide जहर खाया मध्यप्रदेश Vidisha