SINGRAULI. सिंगरौली जिले की एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। घर से बाज़ार करने निकले दंपति को सामने से आ रहे ट्रेलर ने बीच रास्ते में ही उनके प्राण ले लिए। घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा कि ट्रेलर में दब जाने के कारण एनसीएल के कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कुछ दूर तक घसीटता रहा ट्रेलर
सिंगरौली पुलिस ने मीडिया को बताया कि मोहम्मद शाहिद अंसारी पिता जुलाल अंसारी (60) और पत्नी नसरीन अंसारी काम से बैढ़न बाजार करने घर से निकले थे। दंपति जब मोरवा'-जयंत मार्ग पर खदान एरिया पर पहुँचते हैं तभी दूसरी दिशा से आ रहे ट्रेलर क्रमांक एमपी 07 एचबी 6404 के चालक ने उनकी स्कूटी क्रमांक यूपी 64 एके 3859 ठोक दिया। इस ठोकर से स्कूटी ट्रेलर के एकदम सामने आ गई। इसके बाद में ट्रेलर के चालक ने ब्रेक नहीं लगाई। चालक से अनियंत्रित हुआ ट्रेलर स्कूटी सवार दंपत्ति को कुछ दूर तक घसीटता रहा। ट्रेलर महदइया साइडिंग की ओर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ।
रिटायरमेंट के हो चुके थे 6 माह
दुर्घटना में मोहम्मद शाहिद अंसारी की मौत हो गई जबकि पत्नी नसरीन की मौत इलाज के दौरान हो गई। गंभीर हालत में नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक अंसारी छह माह पहले एनसीएल से रिटायर हुए थे। वह मूलतः खड़िया के निवासी बताया गया वर्तमान में एनसीएल की कॉलोनी में रहते थे।
10 सड़कें जहां सर्वाधिक दुर्घटनायें
सिंगरौली में सड़क हादसे और इससे होने वाली मौत का आंकड़ा भयावह है। यहां की आधा दर्जन से अधिक सड़कें खून की प्यासी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सूची में पहला नाम जयंत-मोरवा मार्ग का है। इसके बाद मोरवा- गोरबी मार्ग, गोरबी-बरगवां मार्ग, बरगवां-परसौना मार्ग, परसौना-रजमिलान मार्ग, माडा-रजमिलान मार्ग, रजमिलान-बंधौरा मार्ग, मकरोहर-माडा मार्ग, बंधौरा-सरई मार्ग और देवसर-बरगवां मार्ग आदि के भी नाम हैं। इन्हीं सड़कों में हादसे ज्यादा हो रहे हैं।
सड़क हादसे में 50 से ज्यादा की मौत
सिंगरौली के सड़को पर मौत तांडव कर रही है। यहां की दस सर्वाधिक हादसे वाली सड़कें भी चिन्हित है इसके बाद में रोकथाम कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 के मई माह तक 60 लोगों के मौत सड़क हादसे में हो गई। इसके अलावा वर्ष 2021 में 81, वर्ष 2020 में 68 और वर्ष 2019 में 75 लो गों की जान सड़क हादसे में गई।