पेरेंट्स खोए, पर टॉपर बनीं: भोपाल की वनिशा के 10th में 99.8% आए, PMO ने बधाई दी

author-image
एडिट
New Update
पेरेंट्स खोए, पर टॉपर बनीं: भोपाल की वनिशा के 10th में 99.8% आए, PMO ने बधाई दी

भोपाल. CBSE में 10वीं बोर्ड की टॉपर वनिशा पाठक को PMO ऑफिस से कॉल आया। वनिशा को उसकी सफलता के लिए बधाई दी गई। वनिशा ने इस साल दसवीं में 99.8% मार्क्स लिए। उनकी इस सफलता को देखने के लिए उनके माता-पिता नहीं है। पढ़ाई का ये दौर वनिशा के लिए काफी मुश्किल था। अपने पेरेंट्स को खोने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और 10 वीं में टॉप कर पहले पिता के सपने की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया

पढ़ाई के साथ-साथ भाई का ख्याल भी रखती

वनिशा के पेरेंट्स को कोरोना हो गया था। मई के महीने में उसके पेरेंट्स की मौत हो गई थी। वनिशा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ 10 साल के भाई का भी ख्याल भी रखती है। वनिशा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पापा की मौत के बाद पता चला था कि मम्मी की भी मौत हो गई। इस दौरान मैंने सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया क्योंकि पापा का सपना था कि मैं आईआईटीयन बनूं। वहीं मम्मी चाहती थी मैं सिविल सर्विस की तैयारी करूं। मैं दोनों का ही सपना पूरा करना चाहती हूं।

माता-पिता की मौत के बाद हिम्मत दिखाई

वनिशा के पिता एक प्राईवेट कंपनी में जॉब करते थे। मम्मी सरकारी स्कूल में पढ़ाती थीं। कोरोना की वजह उनकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों भाई-बहन अपने मामा के साथ रहते है। उसके मामा ने मीडिया को बताया कि बच्चों ने बहुत हिम्मत दिखाई। PMO ऑफिस से उन्हें कॉल किया, कहा- अगर कोई दिक्कत हो तो हमसे सीधे संपर्क करें। दोनों बच्चों को योजना के तहत 5-5 हजार रुपए मिले।  

orphaned Covid pmo call vinesha pathak
Advertisment