GUNA : बारिश के बीच टीन की चादर लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार, बौड़ना सहित कई गांवों में अब तक नहीं बन सके मुक्तिधाम

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : बारिश के बीच टीन की चादर लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार, बौड़ना सहित कई गांवों में अब तक नहीं बन सके मुक्तिधाम

GUNA. गुना में मकसूदनगढ़ के बौड़ना गांव में बारिश के बीच लोग खुले में अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। चिता को पानी से बचाने के लिए टीन की चादर लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। बौड़ना की पूजा बाई का 26 साल की उम्र में बीमारी से निधन हो गया था लेकिन मुक्तिधाम नहीं होने से खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा। बौड़ना गांव में अब तक मुक्तिधाम नहीं बनाया गया है जिससे लोगों को अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानी होती है। ये आलम सिर्फ बौड़ना गांव का ही नहीं है। कई ऐसे गांव हैं जहां पर मुक्तिधाम नहीं बनाए गए हैं जबकि पंचायत को राशि दी जा चुकी है।




— TheSootr (@TheSootr) August 15, 2022



ग्रामीणों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप



मकसूदनगढ़ के कई गांवों में पंचायत को राशि मिलने के बाद भी मुक्तिधाम नहीं बनने से लोगों में आक्रोश है। जिला कलेक्टर भी सुविधा मुहैया नहीं कराने पर पंचायतों पर कोई एक्शन नहीं ले सके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मुक्तिधाम, कुएं और तालाब के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


MP News मध्यप्रदेश Guna News MP guna गुना मध्यप्रदेश की खबरें गुना की खबरें crematorium not built many villages people in trouble मुक्तिधाम की सुविधा नहीं कई गांवों के लोग परेशान