UJJAIN. इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम को 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। मैच से पहले बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ उज्जैन महाकालेश्वर के दरबार में माथा टेका। राहुल और अथिया महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए। दोनों ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। इंदौर से महज 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उज्जैन में अभी टीम इंडिया के दूसरे क्रिकेटर्स भी माथा टेकने पहुंच सकते हैं।
लंबे समय से खामोश है राहुल का बल्ला
आपको बता दें कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ मैचों से उनके बल्ले एक भी बार बड़ा स्कोर नहीं बना है। जिसकी वजह से उन्हें उपकप्तानी का पद भी गंवाना पड़ा है। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद केएल राहुल नए बल्ले के लिए मेरठ भी पहुंचे थे और अब वह तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले अपनी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ उज्जैन में मौजूद महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे।
साल की शुरुआत में हुई थी राहुल-अथिया की शादी
View this post on Instagram
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)
साल की शुरुआत में यानी 23 जनवरी 2023 को लंबे इंतजार के बाद अथिया और राहुल की शादी हुई। बड़ी धूमधाम से सारी रस्में और रीति-रिवाजों के साथ यह कपल एक बंधन में बंधा था। इस बीच राहुल के ससुर और मशहूर बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने अपने दामाद से पहली मुलाकात की कहानी सुनाई है। सुनील शेट्टी और राहुल की पहली मुलाकात 2019 में एक एयरपोर्ट पर हुई थी। सुनील शेट्टी यह जानकर एक्साइटेड थे कि राहुल उन्हीं के होमटाउन बेंगलुरु से हैं। सुनील शेट्टी केएल राहुल के खेल के फैन हैं।