जबलपुर में सीएम राइज स्कूल में हुए करोड़ों खर्च, फिर भी रिजल्ट आया ढाक के तीन पात वाला, अधिकारी भी सकते में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में सीएम राइज स्कूल में हुए करोड़ों खर्च, फिर भी रिजल्ट आया ढाक के तीन पात वाला, अधिकारी भी सकते में

Jabalpur. प्रदेश सरकार ने बड़ी जोर-शोर के साथ शिक्षा का स्तर सुधारने सीएम राइज स्कूलों की शुरूआत की। उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया गया, उन्हें सरकारी कामों की ड्यूटी से इम्यूनिटी प्रदान की गई। स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के लिए हाईटेक संसाधनों की व्यवस्था की गई। ताकि प्रदेश के नौनिहाल पूरी एकाग्रता के साथ केवल पढ़ाई पर ध्यान दें और निजी स्कूलों के छात्रों को पढ़ाई में टक्कर दे सकें। लेकिन इतने शानदार सेटअप के बावजूद सीएम राइज स्कूलों का 9वीं और 11वीं कक्षा का रिजल्ट निराशाजनक रहा है। सीएम राइज स्कूलों के रिजल्ट सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। उनकी समझ नहीं आ रहा है कि इन रिजल्ट के साथ वे शिक्षा विभाग को आखिर क्या मुंह दिखाएंगे। बता दें कि जिले में सीएम राइज स्कूलों में 9वीं का औसत रिजल्ट 45 फीसदी और 11वीं का औसत रिजल्ट 64 फीसदी रहा है। 



सभी दावों पर फिरा पानी



सीएम राइज स्कूल को लेकर अब तक जितने दावे किए गए उन पर रिजल्ट ने पानी फेर दिया है। कक्षा 9वीं और 11वीं के रिजल्ट्स पर गौर किया जाए तो स्कूलों की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षा विभाग सभी सीएम राइज स्कूलों के परिणामों की अलग-अलग समीक्षा करने वाला है। ऐसे में जिले के 9 में से 3 ही सीएम राइज स्कूल हैं जिनका परीक्षा परिणाम औसत कहा जा सकता है। बाकी के 6 स्कूलों का 9वीं कक्षा का रिजल्ट बदतर है वहीं चरगवां के सीएम राइज स्कूल के तो क्या कहने, वहां का रिजल्ट 35 फीसदी के आसपास रहा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में PSC एग्जाम में दो परीक्षार्थियों को अलॉट हो गए एक ही रोल नंबर, आयोग ने पुलिस में की शिकायत



  • दावे किए गए थे बड़े-बड़े



    जिले में सीएम राइज स्कूलों के लिए 10 स्कूलों का चयन किया गया था, जहां पर उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षकों को नियुक्त किया गया। शिक्षकों को पढ़ाई के इतर अन्य ड्यूटी से भी मुक्ति दे दी गई। लेकिन अब रिजल्ट आने के बाद सीएम राइज के प्राचार्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में हैं। 



    यह रहा जिले का हाल



    कक्षा 9वीं में जिले के 198 सरकारी स्कूलों में 20424 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें से 9555 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए जबकि 1583 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुई है। वहीं 9209 बच्चे परीक्षा में फेल हो गए। जिले भर के स्कूलों का औसत परिणाम 46.78 प्रतिशत रहा, जबकि सीएम राइज स्कूलों के 9वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट 45.22 फीसदी रहा। इसी तरह 11वीं में 9240 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 6639 छात्र पास हुए, जबकि 903 को पूरक पात्रता मिली। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ CM Rise School सीएम राइज स्कूल poor result despite facilities officials in trouble सुविधाओं के बावजूद घटिया रिजल्ट सकते में अधिकारी