जबलपुर के बरगी में लाठियों से पीट-पीटकर डेयरी कर्मचारी की हत्या, डेयरी संचालक और सहकर्मी पर हत्या का आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के बरगी में लाठियों से पीट-पीटकर डेयरी कर्मचारी की हत्या, डेयरी संचालक और सहकर्मी पर हत्या का आरोप

Jabalpur. जबलपुर के बरगी के सनद पिपारिया गांव में एक डेयरी कर्मचारी की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का अपने सहकर्मी से किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसके बाद सहकर्मी ने डेयरी संचालक की शह पर उस पर लाठी से कई वार कर दिए और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगने पर परिजन घायल हालत में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 



घर लौटते वक्त घात लगाकर किया हमला



पुलिस ने बताया कि सनद पिपारिया निवासी सुनील पटेल गांव के पास स्थित दिनेश गुप्ता की डेयरी में काम करता था। सुनील और डेयरी में काम करने वाले बबलू अहिरवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद शाम को जब सुनील काम खत्म करके घर लौट रहा था, तभी बबलू ने उसे सिर पर लाठियों से कई वार कर दिए। खून से लथपथ होकर सुनील मौके पर ही गिर गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 



पुलिस ने दर्ज किया मामला



परिजनों ने सुनील की हत्या में डेयरी संचालक दिनेश गुप्ता के भी शामिल होने की बात कही है। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर डेयरी मालिक और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 


विवाद के चलते सहकर्मी ने की हत्या डेयरी कर्मी की हत्या colleague murdered due to dispute Dairy worker murdered Jabalpur Crime News police registered case पुलिस ने दर्ज किया मामला जबलपुर क्राइम न्यूज