दमोह में शराबी महिला का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, एक घंटे तक बने रहे जाम के हालात

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
दमोह में शराबी महिला का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, एक घंटे तक बने रहे जाम के हालात

राजीव उपाध्याय, Damoh. दमोह के किल्लाई नाका क्षेत्र में 21 जनवरी शनिवार रात एक महिला ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया। घंटों तक महिला जबलपुर-सागर स्टेट हाईवे पर घूमती रही और लोगों को गालियां देती रही। वाहनों के सामने आकर हाथ मारे और काफी हंगामा किया।



1 घंटे तक बने रहे जाम के हालात



महिला की शराबखोरी के कारण इस चौराहे पर करीब 1 घंटे तक जाम के हालात बने रहे। लोग इधर-उधर से अपने वाहन निकालकर महिला से बचने की कोशिश करते रहे और महिला उनके ऊपर झपट्टा मारती नजर आई। किसी ने महिला को पहचाना तो उसके पति को खबर कर दी। महिला का पति मौके पर पहुंचा। 



ये खबर भी पढ़िए...






पति को भी महिला ने पीटा



पति ने महिला को मनाने की कोशिश की, लेकिन महिला शराब के नशे में पति को भी पीटने लगी। इसके बाद पति ने मदद के लिए कोतवाली पुलिस को खबर की। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने भी समझाया, लेकिन वो हंगामा करती रही। आखिरकार पुलिस को गुस्सा आया और उन्होंने जबरन शराबी महिला को उठाकर वाहन में बिठाया और जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ 151 का मामला दर्ज कर दिया।



पत्नी करती है शराब का सेवन



शराबी महिला आरती राठौर के पति घनश्याम राठौर ने बताया उसकी पत्नी हमेशा ही शराब के नशे में रहती है। वो बांसा के पास कुमेरिया परसोरिया गांव के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था, जिसकी मौत हो गई। उसके बाद से महिला इसी तरह शराब के नशे में हंगामा करती है और लोगों से झगड़ा करती है। अभी तक गांव में ही इस तरह की हरकतें करती थी। शनिवार को अचानक दमोह पहुंच गई और यहां भी हंगामा कर दिया। मेरे साथ भी मारपीट कर रही थी, इसलिए मुझे मजबूरी में पुलिस को बुलाना पड़ा। पति घनश्याम दमोह में यात्री बस का ड्राइवर है।


Drunken woman creates ruckus Damoh MP News दमोह में महिला का हाईवोल्ट्रेज ड्रामा दमोह में महिला ने पति रको पीटा शराबी महिला ने रोड पर किया हंगामा दमोह में शरबी महिला का हंगामा एमपी न्यूज High voltage drama woman Damoh Woman beats husband Damoh Drunken woman creates ruckus on road