दमोह के परिवार ने किया धीरेंद्र शास्त्री का गुणगान, कहा 3 साल पहले की भविष्यवाणी सच हुई, 21 पेशी के पहले ही पूरी हुई मुराद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह के परिवार ने किया धीरेंद्र शास्त्री का गुणगान, कहा 3 साल पहले की भविष्यवाणी सच हुई, 21 पेशी के पहले ही पूरी हुई मुराद

Damoh. लोगों के मन की बात पर्चे पर लिखकर बताने वाले बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर इस समय पूरी दुनिया में अपनी कथाओं के साथ इसी प्रकार के पर्चे बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। वे लोगों के मन की बात उसके बताने के पहले ही अपने पर्चे पर लिख देते हैं जिसे देख हर कोई अचंभित है। नागपुर की एक संस्था द्वारा दिए गए चैलेंज के बाद शास्त्री पूरे देश की मीडिया की भी सुर्खियां बने हुए हैं। वहीं दमोह में उनकी एक भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है। 



तीन साल पहले जब बागेश्वरधाम सरकार अपने अल्प प्रवास पर दमोह आए थे तब उन्होंने एक दंपत्ति को कहा था कि 2023 में अप्रैल महीने या उससे कुछ दिन पहले उनके यहां पुत्र का जन्म होगा और उसका नाम रामखिलावन रखना। यह भविष्यवाणी सच साबित हुई जब महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया, इसके बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पीठाधीश्वर के कहे अनुसार बालक का नाम भी उन्हे के बताए नाम पर रखा है।




दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर पड़ने वाले सिहोरा पड़रिया गांव निवासी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी किरण ने एक पुत्र को जन्म दिया है। बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री जब तीन साल पहले चार मार्च 2020 को दमोह आए थे तब उन्होंने एक दरबार लगाया था जिसमें उसकी पुत्र होने की अर्जी लगी थी और गुरूदेव ने उसे मंच पर बुलाकर आर्शीवाद दिया था और उसके बताने के पहले ही पर्चा बनाकर कहा था कि 2023 में तुम्हारे यहां पुत्र होगा जिसका नाम रामखिलावन रखना है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • DCGI ने अवैध ई फार्मेसीज को जारी किया शोकाज नोटिस, AIOCD ने किया सरकार के कदम का स्वागत



  • राजेंद्र शर्मा का कहना है कि बागेश्वरधाम सरकार के वचन पर उसे पूर्ण विश्वास था और उसके बाद पत्नी ने गुरूवार को जिला अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है और उसका नाम परिवार के लोगों ने रामखिलावन रखा है साथ ही बेटे के जन्म प्रमाण पत्र में भी यही नाम लिखा गया है। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। एक 6 साल की और एक की उम्र 3 साल है 10 साल पहले उसका विवाह हुआ था, लेकिन उसे पुत्र की चाहत भी थी ,यही अर्जी उन्होंने बागेश्वरधाम में लगाई थी। 




    4 मार्च 2020 को हजारों लोगों की भीड़ से गुरुदेव ने उसे उठाया था और पर्चा लिखकर दिया की तुम्हारी पुत्र की कामना है 2023 में यह पूरी हो जायेगी। गुरूदेव की बात सही निकली और पुत्र का जन्म हुआ और उनके कहे अनुसार उसका नाम भी राम खिलावन रखा गया है अब वह परिवार के साथ धाम पर जाएगा।बागेश्वरधाम सरकार ने 21 पेशी करने के लिए कहा था और 9 पेशी पूर्ण होते ही उसके यहां पुत्र ने जन्म ले लिया। 



    राजेंद्र शर्मा का कहना है कि जो लोग गुरूदेव पर आरोप लगाते हैं, वह देख सकते हैं उनके द्वारा कही गई बात पूर्ण रूप से सही निकली है जब तक उसका जीवन रहेगा वह गुरूदेव के प्रति समर्पित रहेगा।


    Damoh News दमोह न्यूज़ Bageshwardham's prediction came true the family praised it it was predicted 3 years ago सच हुई बागेश्वरधाम की भविष्यवाणी परिवार ने किया गुणगान 3 साल पहले की थी भविष्यवाणी