दमोह में हिंदू संगठनों ने फूंका श्याम मानव का पुतला, बागेश्वर धाम को भगोड़ा कहने पर आक्रोशित हैं हिंदूवादी संगठन

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
दमोह में हिंदू संगठनों ने फूंका श्याम मानव का पुतला, बागेश्वर धाम को भगोड़ा कहने पर आक्रोशित हैं हिंदूवादी संगठन

DAMOH. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर विवादित टिप्पणी करने वाले नागपुर के श्याम मानव का हिंदूवादी संगठनों ने दमोह में पुतला फूंककर विरोध जताया है। नागपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की श्रीराम कथा के दौरान श्याम मानव ने उन्हें विवादित टिप्पणी करते हुए चैलेंज किया था। जब पीठाधीश्वर ने रायपुर में चैलेंज को स्वीकार करते हुए बुलाया है तो वे नहीं पहुंचे।



सनातन के खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं



हिंदू संगठनों से जुड़े सदस्य नित्या प्यासी का कहना है कि सनातन धर्म के खिलाफ और धर्म के खिलाफ कोई बात नहीं सुनी जाएगी। जो भी व्यक्ति सनातन धर्म के संतों के खिलाफ बात करेगा उसे उनके गुस्से का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कथा के दौरान श्याम मानव नाम के व्यक्ति ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर शास्त्री को भगोड़ा कहा था।



ये खबर भी पढ़िए...



भोपाल में बागेश्वरधाम के समर्थन में BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने बुलाई महासभा, ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुटने की अपील



श्याम मानव को दिया था चैलेंज



इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए पीठाधीश्वर ने रायपुर में श्याम मानव को आने का चैलेंज दिया था, लेकिन श्याम मानव वहां नहीं पहुंचे। सनातनी संतों के खिलाफ इस तरह का दुष्प्रचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आज श्याम का पुतला दहन करके उसे अपना गुस्सा जाहिर किया है। यदि ऐसा कोई करेगा तो उसे सनातनियों की चेतावनी है उसे काला मुंह करके शहर में घुमाया जाएगा। इसके अलावा हिंदूवादी संगठन जो इच्छा रखेंगे उस तरह की प्रतिक्रिया देंगे।


Demonstration Hindu organizations Damoh MP News दमोह में श्याम मानव का पुतला जलाया बागेश्वरधाम के समर्थन में हिंदू संगठन दमोह में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन effigy Shyam Manav burnt Damoh एमपी न्यूज Hindu organization support Bageshwardham