DAMOH. हिंदू संगठनों और बीजेपी के विरोध के बाद आखिरकार प्रदेश सरकार ने दमोह एसपी डीआर तेनिवार का तबादला कर दिया है। राकेश कुमार सिंह को दमोह एसपी बनाया गया है। डीआर तेनिवार को ग्वालियर के सेनानी 13वीं वाहिनी में पदस्थ किया गया है। राकेश कुमार सिंह मंडला और रीवा एसपी की जिम्मदारी संभाल चुके हैं। दमोह के नए एसपी की पदस्थापना का आदेश जारी हो गया है। दमोह एसपी डीआर तेनीवार अपनी पदस्थापना के बाद से लगातार बीजेपी और हिंदू संगठनों के निशाने पर रहे। जिले में कुछ समय से लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के आरोपों के बाद सरकार पर लगातार यह दबाव बढ़ रहा था कि एसपी को हटाया जाए। सरकार की सबसे ज्यादा किरकिरी उस समय हुई, जब पिछले महीने अचानक दमोह के दौरे पर आए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने दमोह में चल रहे धर्मांतरण मामले में एसपी और कलेक्टर को फटकार लगाई थी। साथ ही ईसाई मिशनरी के प्रमुख लाल बंधुओं समेत 18 लोगों पर दो अलग-अलग केस दर्ज कराए थे। इतना ही नहीं इसके बाद लगातार चार नोटिस जारी कर आयोग ने कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और एसपी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार से भी उनके तबादले की मांग की थी।
सीएम के सामने हुई थी नारेबाजी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद उस समय असहज हो गए थे, जब उनके सामने कलेक्टर-एसपी हटाओ के नारे लगे थे। मुख्यमंत्री 11 दिसंबर को पूर्व मंत्री जयंत मलैया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता आए थे। दमोह बीजेपी ने स्वागत की जगह कलेक्टर और एसपी को हटाने के लिए नारेबाजी की। इस नारेबाजी पर सीएम ने नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने कलेक्टर और एसपी दोनों से ही जवाब तलब किया था।
दमोह बंद में हुआ था विरोध
वहीं पिछले सप्ताह ही बिलवारी मोहल्ला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का शिवलिंग तोड़े जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने 23 दिसंबर को दमोह बंद की घोषणा की थी। बंद के दौरान भी प्रदर्शनकारियों ने दमोह कलेक्टर और एसपी को हटाने के नारे लगाए थे। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था। उसमें भी कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग की गई थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने आज एक आदेश जारी कर एसपी डीआर तेनीवार का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर 2010 बैच के अधिकारी राकेश कुमार सिंह को दमोह एसपी बनाया है।