Damoh. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी के रियाना गांव निवासी ज्योति ठाकुर पिता कालू सिंह को व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक युवक ने धमका कर 6000 की ठगी कर ली है और अब उससे 12000 की और मांग की जा रही है। इतना ही नहीं आरोपी युवक के द्वारा सीबीआई एजेंट होने का दावा करते हुए आई कार्ड भी युवती के व्हाट्सएप पर भेजा है और उससे कहा है कि यदि बाकी पैसे नहीं दिए तो उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परेशान युवती ने हिंडोरिया थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने बताया कि आरोपी पहले अपने आप को कोरियर वाला बता रहा था। उसने पहले एक वीडियो भेजा और कुछ जेवर, हीरे की अंगूठी, मोबाइल और विदेशी मुद्रा बताकर कहा कि विदेश से उसके लिए कोरियर आया है आप इसे चेक कर लीजिए। उसने यह भी कहा कि इस कोरियर से आई सामग्री के 18000 रुपए की ड्यूटी है जो उन्हें पहले एडवांस में जमा करनी होगी।युवती ने बताया कि जब मैंने कहा कि मैंने ऐसा कोई ऑर्डर किया ही नहीं, तो मुझे कथित सीबीआई एजेंट का फोन आया और मुझे एक आई कार्ड भेजा गया।
- यह भी पढ़ें
फिर शुरू हुआ धमकियों का दौर
उसने कहा कि यदि मुझे पैसे नहीं भेजे तो मैं तुम्हारे पिता को गिरफ्तार कर लूंगा। मैंने डरकर उसे 6 हजार रूपए भेज दिए और अब व्हाट्सएप कॉल कर मुझे धमकाया जा रहा है और बाकी 12 हजार रूपए ओर भेजने की बात कर रहा है। हिंडोरिया पुलिस ने साइबर सेल को व्हाट्सएप नंबर भेज दिए है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
ऑनलाइन ठगी के कई गिरोह सक्रिय
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह फोन पर झांसा देकर ठगी करने वाले अनेक ऑनलाइन ठगी के गिरोह सक्रिय हैं। पहले कई गिरोहों को पकड़ा जा चुका है, पुलिस ने ऐसे किसी भी फोन कॉल या फिर वाट्सएप पोस्ट से बचने की सलाह लोगों को दी है।