शाबिर मंसूरी, JHABUA. चुनावों का सीजन आने से पहले ही नेताओं की जुबान भी खूब फिसल रही है। झाबुआ-रतलाम के सांसद गुमान सिंह डामोर की जुबान भी एक कार्यक्रम में फिसल गई और वे एक वीडियो में अपनी पार्टी पर ही सवाल उठाते दिखाई दे रहे हैं। जिसमें वे कह रहे हैं कि ऐसी सरकार जिसने आज तक किसी गरीब का भला नहीं किया वो है भारतीय जनता पार्टी। वीडियो वायरल होने से बीजेपी में हड़कंप मच गया। अब डामोर सफाई दे रहे हैं कि मेरे भाषण को काट छांट कर वीडियो वायरल किया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
वीडियो झाबुआ के अंबा गांव के कार्यक्रम का
दरअसल, सांसद गुमार सिंह डामोर का वायरल वीडियो झाबुआ जिले के अंबा गांव बताया जा रहा है। जहां सांसद ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि ऐसी सरकार जो आज तक किसी गरीब का भला नहीं किया वो है भारतीय जनता पार्टी की सरकार। सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद झाबुआ सहित संगठन में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस वीडियो वायरल पर अभी तक विपक्ष का कोई बयान नहीं आया है।
डामोर ने कहा- वीडियो को कांट-छांट कर चलाया
वायरल वीडियो के बाद सांसद गुमान सिंह डामोर ने सफाई दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध विरोधियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक एक वीडियो को कांट-छांट कर चलाया जा रहा है। जिसकी जांच कराई जाएंगी और दोषियों पर कानून कार्रवाई भी करेंगे।
भारी पड़ सकते हैं बोल
इससे पहले सांसद डामोर का एक बयान सामने आया था। जिसमें वे अंबा गांव जनसभा में ठेकेदार का नसीहत देते गर्दन मरोड़ने की बात कह गए थे। जानकार बताते हैं चुनाव के समय सांसद के ऐसे बोल पार्टी पर भारी पड़ सकते हैं।