SATNA. किसी भी जोड़े के लिए विवाह की रस्में अधिक महत्वपूर्ण होती है लेकिन लोकतंत्र के उत्सव का उत्साह में एक जोड़े ने फेरों से पहले मतदान करने का फैसला किया। खासकर दुल्हन में उत्सव का उत्साह ज्यादा देखने को मिला। वजह यह रही कि यह चुनाव मायके का अंतिम था।
जानकारी के मुताबिक नगर निकाय के प्रथम चरण में सतना जिले के 1 नगर निगम और 5 नगर परिषद में मतदान किया गया। इस दिन ही रैन्सी जैन की शादी भी थी। शाम 5 बजे मुहूर्त था लेकिन रैन्सी ने फैसला किया कि पहले मतदान कर लें इसके बाद वैवाहिक रस्में पूरी की जाएंगी। रैन्सी के इस फैसले पर होने वाले पति ने भी सहमति दे दी। सो रैन्सी हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन के ड्रेस में पोलिंग स्टेशन पहुंच गई और अपना मतदान किया। मतदान करने के बाद रैन्सी ने मीडिया से कहा कि सतना में वोट डालने का यह अंतिम चुनाव है। इसके बाद राजस्थान के भीलवाड़ा की वोटर बन जाउंगी। आज विदाई भी है मेरी, ऐसे में नागरिक होने का फर्ज बड़ा था इसलिए पहले यह निभाया।
पिता रह चुके हैं पार्षद
रैंसी के पिता पूर्व में सतना नगर निगम के पार्षद भी रहे हैं। बताया गया है कि पुष्पराज कॉलोनी निवासी 29 साल की रैंसी जैन के पिता जवाहर जैन नगर निगम सतना के पार्षद भी रहे हैं। रैंसी ने पोलिंग बूथ क्रमांक 1 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रैंसी का विवाह राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी बसंती लाल जैन और कैलाश देवी के बेटे निखिल जैन से हुई है।
डिजिटल इनविटेशन में अपील
रैन्सी ने अपने विवाह का डिजिटल इनविटेशन कार्ड बनाया था उसमें मेंहदी, पाणिग्रहण और विदाई की रस्मों और तारीखों के अलावा मतदान करने की अपील का भी उल्लेख कर रखा था। गौरतलब है कि बुधवार को सतना जिला में नगर निगम और 5 नगर परिषद में पहले चरण का मतदान हुआ।
No comment yet
SATNA : कार के अंदर मिली जमीन कारोबारी की लाश, कनपटी पर लगी थी गोली; गोद में पड़ी मिली पिस्टल
MUMBAI:सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर Sampada saraf ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपए, 25 लाख के सवाल पर अटक गईं थी
SATNA: दो हादसों से मची अफरातफरी, सवारियों से भरी ओवरलोड बस पलटी, 45 से ज्यादा लोग घायल, 11 की हालत गंभीर
REWA: प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को डॉक्टर्स ने गेट में बैठाया, प्रबंधन ने कहा-बेड खाली नहीं, हंगामें के बाद भर्ती करना पड़ा
SATNA: 17 साल बाद RSS की पृष्ठभूमि से दूसरा महापौर, पहली बार विमला पांडेय को मिला था मौका