दमोह में फंदे से लटके मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव,  सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस तफ्तीश में जुटी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में फंदे से लटके मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव,  सिमरिया थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस तफ्तीश में जुटी

Damoh. दमोह जिले के हटा अंतर्गत गैसाबाद थाना निवासी प्रेमी, प्रेमिका के शव गुरुवार की दोपहर एक पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस ने मामला जांच में लिया है और कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जायेंगे। प्रेमी और प्रेमिका नाबालिग और अंतरजातीय हैं जिसके चलते उनकी ऑनर किलिंग का भी शक गहरा गया है। 



दमोह जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम गैसाबाद निवासी प्रेमी, प्रेमिका के शव दो  किलोमीटर की दूरी पर बने पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम आमघाट के पास गुरुवार दोपहर पेड़ से लटके मिले हैं। बताया जा रहा है की दोनो प्रेमी, प्रेमिका नाबालिग है और बुधवार से लापता थे जिनकी  गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है।



स्थानीय लोगों ने शव पेड़ से लटके देखे तो पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी लगते ही सिमरिया पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर वयारमा नदी किनारे लगे पेड़ पर लटके हुए दोनों शवों को नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।  घटना के संबंध में बताया जा रहा है प्रेमी पटेल समाज का  है, जबकि प्रेमिका रैकवार समाज की बताई जा रही है। सिमरिया थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



बताया जा रहा है की दोनों नाबालिग होने के साथ ही अलग जाति के थे और इसी के चलते उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल परिजनों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। 


अंतरजातीय थे नाबालिग प्रेमी युगल दमोह के गैसाबाद की घटना प्रेमी युगल का सुसाइड या ऑनर किलिंग? inter-caste minor lover couple Damoh's Gasabad incident Lover's suicide or honor killing? दमोह न्यूज Damoh News
Advertisment