उमरिया में हत्या कर शव के 12 टुकड़े किए, सिर लेकर छत पर घूमने लगा आरोपी, देखकर महिलाएं चीखीं तो सड़क पर फेंका

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उमरिया में हत्या कर शव के 12 टुकड़े किए, सिर लेकर छत पर घूमने लगा आरोपी, देखकर महिलाएं चीखीं तो सड़क पर फेंका

Umaria. मध्यप्रदेश के उमरिया में एक युवक की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई। आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने हत्या कर शव के 12 टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी मृतक का सिर लेकर छत पर घूमने लगा। इसी दौरान आस पास की महिलाओं ने देखा तो उनकी चीख निकल गई, फिर आरोपी ने सिर को सड़क पर फेंक दिया। घटना के दिन ही सोमवार, 27 मार्च की शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 



मृतक घर में अकेला था, तभी हत्या हो गई



मामला उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मजमानी कलां का है। पास के ही गांव डोंगरगवां का रहने वाला सूरज सोमवार, 27 मार्च को  दोपहर शंभू झारिया (36) पिता जगदीश झारिया के घर आया था। शंभू अपने घर पर अकेला था। उसकी पत्नी मायके गई थी। सूरज और शंभू में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सूरज ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। शंभू की मौके पर ही मौत हो गई।



यह भी पढ़ें ...






सड़क पर फेंक दिया सिर



ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले सूरज और शंभू साथ बैठे थे। इस दौरान  दोनों की आपस में  बहस हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद सोमवार, 27 मार्च को सूरज, शंभू के घर पहुंचा था। बताते हैं, हत्या करने के बाद सूरज ने शंभू का सिर धड़ से अलग कर दिया और शव के 12 टुकड़े कर दिए। इसके बाद वह सिर लेकर छत पर पहुंच गया। गांव की महिलाओं के शोर मचाने पर सूरज ने सिर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।



मृतक के बेटे ने कुछ समय पहले ही की थी आत्महत्या



जानकारी के अनुसार शंभू झारिया के बेटे लवकुश ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। बेटे की मौत के बाद परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। वारदात के दौरान शंभू की पत्नी दोनों बच्चियों के साथ मायके गई हुई थी।


उमरिया शव टुकड़े शव के टुकड़े किए हत्या उमरिया मप्र के उमरिया हत्या उमरिया में हत्या umaria dead body dead body dismembered murder umaria umaria murder of mp murder in umaria
Advertisment