JABALPUR : कार की पिछली सीट पर मिला महिला का शव, पिस्टल, एक खाली खोखा और एक माइक आईडी बरामद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
JABALPUR : कार की पिछली सीट पर मिला महिला का शव, पिस्टल, एक खाली खोखा और एक माइक आईडी बरामद

JABALPUR. जबलपुर में मंगेली गांव के पास हाइवे के नर्मदा पुल पर एक कार में एक महिला का शव मिला है। कार की पिछली सीट पर महिला का शव मिला। वहीं कार की आगे वाली सीट के पास से एक पिस्टल, एक खाली खोखा और एक माइक आईडी बरामद की गई। माइक आईडी पर आज तक 24×7 लिखा हुआ था। कार के बगल में चप्पल उतरी हुई थीं और एक मोबाइल कार के ऊपर रखा था। मृतक महिला की शिनाख्त अनिभा केवट के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल थी और वो रामपुर के जोगनी नगर की रहने वाली थी।



कार के मालिक तक पहुंची पुलिस, अब बादल पटेल की तलाश



पुलिस अधिकारियों और FSL डॉक्टर ने शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंची। कार रांझी के बजरंग नगर के रहने वाले विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड थी। कार के मालिक ने बताया कि उसके दोस्त बादल पटेल उसकी कार मांगकर ले गए थे। वो अक्सर उनकी कार मांगकर ले जाता है। पुलिस बादल पटेल की तलाश कर रही है। 


जबलपुर MP News कार में मिला महिला का शव मध्यप्रदेश की खबरें Jabalpur MP women car जबलपुर की खबरें Jabalpur News Dead body police murder मध्यप्रदेश हत्या की आशंका