आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम के आदिवासी अंचल सैलाना के सकरावदा के छात्रावास के छात्र की लाश हॉस्टल से 50 किलोमीटर दूर जंगल में मिली। छात्र 3 दिन से लापता था। छात्र की लाश मिलने के बाद परिजन में आक्रोश छा गया, घटनास्थल राजस्थान में आने से राजस्थान पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की लेकिन परिजन और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सैलाना एसडीओपी ने भी घटना की जांच के लिए एक दल गठित किया है।
3 दिन से लापता था छात्रा
रतलाम जिले के सैलाना विकासखण्ड के ग्राम सकरावदा में आदिवासी छात्रावास में रहकर कक्षा 11वीं पढ़ रहा पंकज 3 दिनों से लापता था। परिजन को सूचना मिली कि छात्र की लाश हॉस्टल से करीब 50 किलोमीटर दूर केलिया, अंबाखोरा, चन्द्रगढ़ के बीच जंगल में मिली है। बांसवाड़ा राजस्थान में आने से बांसवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा। बांसवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
छात्र के परिजन ने दिया धरना
मृत छात्र के परिजन दोपहर के बाद लाश को लेकर सकरावदा आदिवासी छात्रवास के सामने पहुंचे। लाश को रखकर धरने पर बैठ गए। परिजन ने अपहरण कर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए जांच की मांग की। काफी देर तक धरना देने के बाद परिजन को पुलिस ने समझाया और जांच करने का आश्वासन दिया। सैलाना एसडीओपी ओर एसडीएम मौके पर पहुंचे। दोनों ने परिजन से बात की और तत्काल जांच शुरू करने की बात कही।
मामले की जांच के लिए बनाई स्पेशल टीम
इस मामले में सैलाना एसडीओपी इडला मौर्य ने 4 सदस्यीय दल गठित किया है। इस दल में बाजना थाना प्रभारी रामसिंह भाबर, सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान सहित केलकच्छ ओर बेड़दा चौकी प्रभारियों को शामिल किया गया। दल को मामले की जांच कर आरोपियों का पता जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
आदिवासी हॉस्टल की 2 छात्राओं की हो चुकी है मौत
इससे पहले रतलाम के आदिवासी हॉस्टल की 2 छात्राओं की हुई मौत को लेकर भी अभी तक आदिवासियों में आक्रोश है। ऐसे में अब इस एक और घटना से आदिवासियों का आक्रोश बढ़ सकता है इसलिए रतलाम के एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर सैलाना एसडीओपी ने तत्काल दल गठित कर मामले की जांच और आरोपियों का पता लगाने के निर्देश दिए।