जबलपुर में मानसिक रूप से कमजोर बच्चे की टुकड़ों में मिली लाश, पूरे क्षेत्र में सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में मानसिक रूप से कमजोर बच्चे की टुकड़ों में मिली लाश, पूरे क्षेत्र में सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच

Jabalpur. जबलपुर की पाटन तहसील के पौड़ी गांव में एक मानसिक रूप से कमजोर किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। धान के खेत में टुकड़ों में मिली लाश को जिसने भी देखा वह दहल उठा। पूरे क्षेत्र में यही सवाल लोगों की जुबान पर है कि आखिर एक मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के साथ कोई इतना बुरा सलूक कैसे कर सकता है। बच्चे के शव का सिर, हाथ और पैर अलग-अलग मिले, संभावना जताई जा रही है कि जंगली जानवरों ने लाश का यह हाल किया होगा। मृतक किशोर 15 दिनों से घर से लापता था। जिसके चलते परिजन  पुलिस पर आरोप भी लगा रहे हैं कि समय रहते उनके बच्चे को खोज लिया जाता तो उन्हें उसे इस हालत में नहीं देखना पड़ता। 



बीते दिनों हुआ था बच्चे का वीडियो वायरल



कुछ दिन पहले क्षेत्र में मृतक का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग उसे चोर समझकर डरा-धमका भी रहे थे। इस दौरान मृतक को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। 



क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं



पिछले दिनों पड़े ग्रहण के चलते लोग किशोर की बलि चढ़ाए जाने की भी बात कह रहे हैं। लेकिन पुलिस ने बलि के एंगल को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भिजवाया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी कह रही है कि मामला हत्या का है या फिर जंगली-जानवरों ने लाश का यह हाल किया है यह सब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। 


पुलिस कर रही मामले की जांच जबलपुर न्यूज टुकड़ों में मिली किशोर की लाश मानसिक कमजोर बच्चे की नृशंस हत्या! Jabalpur News Police is investigating the case Teenage body found in pieces Brutal murder of a mentally weak child!
Advertisment