दमोह में हाईटेंशन लाइन के टावर से झूलता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लगाया जाम

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में हाईटेंशन लाइन के टावर से झूलता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लगाया जाम

Damoh. दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टीला गांव में एक खेत से निकली हाईटेंशन लाइन के टावर से 20 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला है। खबर मिलने के बाद पथरिया पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।  परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या करके उसे फंदे से लटकाया गया है और उन्होंने गांव में ही जाम लगा दिया।



तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन




इस घटना से व्यथित मृतक कृष्णा पटेल 20 वर्ष के बड़े पिता भगवानदास पटेल का कहना है कि लकड़ी के पलंग की निवार निकालकर उसका फंदा बनाकर उनके भतीजे को लटकाया गया है। उनके भतीजे की हत्या की गई है , जिसे खुदकुशी का स्वरूप देने की कोशिश की गई। इसलिए वह चाहते हैं कि पुलिस तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करें । परिजनों ने कहा कि जो भी आरोपी होगा उसे सजा वह देंगे  और यदि पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ती है , तो इसका  विरोध किया जाएगा। हालांकि परिजनों ने किसी पर भी पुख्ता तौर पर शक जाहिर नहीं किया है। 



कल शाम से लापता था मृतक




पुलिस का कहना है कि मृतक युवक गुरुवार शाम  अपने घर से लापता था । सुबह खबर मिली कि वह हाईटेंशन लाइन के टावर के फंदे से लटका मिला है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । मौत का जो भी कारण सामने आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।


Damoh News दमोह न्यूज Dead body found hanging in tower family feared murder jammed in anger टावर में झूलता मिला शव परिजन को हत्या की आशंका आक्रोश में लगाया जाम