Damoh. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में आने वाले आनू गांव निवासी एक युवक का शव नोहटा थाना क्षेत्र के बनवार में पुल के 60 फीट नीचे मिला है। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को अंदेशा नशे की हालत में गिरकर युवक की मौत हुई है, तो दूसरी तरफ मृतक के सिर पर दिखाई दे रही चोटों के कारण हत्या होने का दावा कर रहे हैं।
परिजनों ने की जांच की मांग
सोमवार सुबह नोहटा पुलिस को खबर मिली कि बनवार के पास पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल लेकर आई है। आनू गांव में रहने वाले परिजनों को खबर की गई, तो परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतक के बड़े भाई बलिराम धनकर का कहना है कि गांव के करीब 20 लोगों के सामने उसके भाई को बिन्नी ठाकुर अपने साथ ले गया था। उसे जबरन शराब पिलाई और उसकी हत्या करने के बाद उसे पुल के नीचे फेंक दिया है। पुलिस कह रही है कि शराब के नशे में उनका भाई पुल से गिरा है, जबकि उसके सिर में चोटों के निशान अलग दिखाई दे रहे।
- ये भी पढ़ें
बेटे ने कहा-विवाद के चलते की गई हत्या
मृतक कमलेश धनकर के बेटे राज धनकर ने आरोप लगाया है कि गांव में रहने वाला बिन्नी ठाकुर नाम का युवक उनके पिता को अपने साथ रात में लेकर गया था और उसने उनके पिता की हत्या कर दी। मृतक के बेटे का कहना है कि मेरे पिता का बिन्नी ठाकुर से पहले से विवाद चल रहा था। रात में उन्हें जबरन अपने साथ ले गया और हत्या कर दी। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा किया है और अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करे। यदि पुलिस ऐसा नहीं करती है तो वह शव रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल पुलिस परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाने में जुटी है। हिंडोरिया टीआई संधीर चौधरी का कहना है कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से लगता है कि शराब के नशे में पुल से गिरने के कारण मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।