उज्जैन में स्कूटर के पीछे मृत कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल, थाने पहुंची शिकायत

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
उज्जैन में स्कूटर के पीछे मृत कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया पर वीडिया वायरल, थाने पहुंची शिकायत

UJJAIN. मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। दरअसल, उज्जैन के थाना नीलगंगा के एक सीसीटीवी कैमरे में एक दंपत्ति द्वारा दो पहिया वाहन के पीछे कुत्ता बांधकर घसीटने का वीडियो कैद हुआ है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ वैसे ही पशु प्रेमियों ने तत्काल पुलिस ने युवक-युवती के खिलाफ थाने में पहुंचकर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।



कुत्ते के पैर पर रस्सी बांधकर घसीटा



वायरल वीडियो शनिवार सुबह करीब 10:20 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति लाल रंग का दुपहिया वाहन चला रहा है, जिसके पीछे महिला बैठी है। वाहन के पीछे एक सफेद कलर का कुत्ता बंधा हुआ है, जिसके पैर एक रस्सी से बंधे है। वहीं उसका दूसरा सिरा गाड़ी से बंधा हुआ है। कुत्ता कोई हरकत नहीं कर रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की सम्भवतः कुत्ते की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद दो पहिया वाहन चालाक उसे फेंकने के लिए रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे थे।



नीलगंगा थाने में दर्ज की शिकायत



कुत्ते की मौत के बाद भी जिस क्रूरता से उसको वाहन चाहक लेकर जा रहा है वह अमानवीय तरीका है। घटना का वीडियो वायरल होते ही पशु प्रेमियों ने सीसीटीवी फुटेज निकलकर उक्त गाडी के रिजस्ट्रेशन नंबर MP13 MK 9219 को लेकर एक शिकायत नीलगंगा थाने में दी है। शिकायत में सांदीपनि नगर में रहने वाले मनोहर खत्री का जिक्र किया गया है और इन पर पशु क्रूरता अधिनयम में मामला दर्ज करने की बात कही गई है।



सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो



कुत्ते की मौत के बाद उसका गाड़ी से घसीटकर ले जाने वाला क्रूरता वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लगातार उस पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है। जिसके बाद कई लोग महिला पुरुष के खिलाफ कमेंट्स कर रहे है। मरने के बाद भी कुत्ते को इस तरह ले जाने का वीडियो हर किसी को दुखी कर रहा है। वीडियो को लेकर नम्रता सिंह, संतोष राठौर, जाह्नवी जोशी, नजमा खान, मोनिका माथुर ने पुलिस में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

 


mp के ujjain में scooter के पीछे dead dog को रस्सी से बांधकर घसीटा social media पर video वायरल थाने पहुंची complaint- mp news